<p style="text-align: justify;"><strong>India Under 19:</strong> भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड की धरती पर अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा कहर ढाया है कि भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज में 24 बल्लेबाज उनके आगे पूरी तरह से फीके साबित हो रहे हैं. तीसरे वनडे में भले ही वो 14 रन से शतक से चूक गए, लेकिन उस तूफानी पारी के बाद उनके आंकड़ो ने उन्हें बाकी सब से एक कदम नहीं, दो कदम आगे खड़ा कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड में दिखाया दबदबा, बना डाले खास रिकॉर्ड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की अंडर-19 वनडे सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के बाद अब तक कुल 25 बल्लेबाजों ने मैदान में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया है, लेकिन उन सभी में जो प्रदर्शन वैभव सूर्यवंशी ने किया है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर पाया.</p>
<p style="text-align: justify;">वैभव सूर्यवंशी अब तक 3 मैचों में 213.09 के स्ट्राइक रेट से 179 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने इन तीन मुकाबलों में 17 छक्के जड़े हैं, जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा हैं. उनके बाद इंग्लैंड के थॉमस रियू 9 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि इसाक अहमद 6 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इतना ही नहीं, स्ट्राइक रेट के मामले में भी वैभव की कोई बराबरी नहीं हैं. उनके बाद फिर से थॉमस रियू ही आते हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 155.88 है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छक्कों और स्ट्राइक रेट में बन चुके हैं नंबर वन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की उछालभरी और स्विंग से भरपूर पिचों पर वैभव का बल्ला जिस अंदाज में बोला है, वह काबिल-ए-तारीफ है. UAE और भारत की सपाट पिचों पर तो उन्होंने पहले ही अपने दबदबे का परिचय दिया था, लेकिन अब इंग्लिश कंडीशंस में भी उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. उनके आंकड़े साफ कहते हैं कि जब छक्कों की बात हो या स्ट्राइक रेट की – वैभव सूर्यवंशी अकेले अपने दम पर पूरी सीरीज पर हावी नजर आते हैं.</p>
Source link