गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 69वीं अखिल भारतीय रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप–2025 के छठवें दिन 1 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। टूर्नामेंट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। छठवें दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर रेलव
.
हवे में उछलकर वॉली मारता खिलाड़ी
पहले सेट में उत्तर रेलवे ने 25-21 से जीत हासिल की। दूसरा सेट कड़े मुकाबले में 25-23 से अपने नाम किया और तीसरे सेट में 25-19 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला एकतरफा रहा जिसमें उत्तर रेलवे शुरू से ही बढ़त बनाए रहा।
दूसरा सेमीफाइनल पूर्व रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बीच देर शाम तक खेला गया। जिसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्व रेलवे को 3-2 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी और खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दर्शकों में पूरे समय जोश और उत्सुकता बनी रही।
चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 02 दिसम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा, जिसमें उत्तर रेलवे का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। फाइनल के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इस प्रतियोगिता के फाइनल को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

