Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'वो कभी स्टार का मुखौटा नहीं पहनता', फिल्ममेकर जिसने बनाया जैकी श्रॉफ...

‘वो कभी स्टार का मुखौटा नहीं पहनता’, फिल्ममेकर जिसने बनाया जैकी श्रॉफ को स्ट्रगलर से सुपरस्टार, अब जमकर की तारीफ


Last Updated:

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया को अपने शानदार पोस्ट से गुलजार रखते हैं. लेटेस्ट पोस्ट में घई ने अभिनेता जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए बताया कि वह जनता और फिल…और पढ़ें

हर रोल से जीत लेते हैं दिल

नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ को पहचान ही साल 1983 में आई फिल्म हीरो से मिली थी. जैकी श्रॉफ की पहली सुपरहिट फिल्म सुभाष घई के साथ थी. सुभाष घई ने ही उन्हें बतौर हीरो लॉन्च किया था. अब खुद सुभाष घई ने खुलासा किया है कि आखिर वह क्यों फिल्म जगत में उन्होंने इतना बड़ा मुकाम मिला है.

हाल ही में सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर की है. ये पोस्ट इस वक्त काफी वायरल हो रही है. फिल्म के निर्माता सुभाष घई ने बताया कि अभिनेता जमीन से जुड़े स्टार हैं और उन्होंने कभी स्टार का मुखौटा नहीं पहना.

वह हमेशा दूसरों के लिए दया रखते हैं

प्रवीण चंद्रा द्वारा ली गई इस फोटो को शेयर करते हुए सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा, ’42 साल से जनता और फिल्म जगत में भिडू (जैकी) इतने लोकप्रिय व्यक्ति क्यों हैं? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘न तो जनता के सामने, और न ही अपने निर्देशकों के सामने, भिडू ने कभी भी स्टार होने का मुखौटा नहीं पहना. वह बेहतरीन इंसान हैं और दूसरों के लिए दया रखते हैं. वे विचारों में सरल और जीवन के प्रति सकारात्मक हैं. वह न केवल भावुक और विनम्र हैं, बल्कि अपनी जड़ों को पहचानते हैं’

सुभाष घई ने फोटोग्राफर प्रवीण को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘ऊपर दिखाई गई तस्वीर प्रवीण चंद्रा द्वारा ली गई फोटो गैलरी है, जिन्होंने मुझे पिछले सप्ताह यह भेजी थी। धन्यवाद प्रवीण. इससे पहले सुभाष घई ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती 60 साल पुरानी है. दोनों की दोस्ती की शुरुआत फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के दिनों से हुई थी. दोनों ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कालीचरण’ में साथ में काम किया था.

बता दें कि सुभाष ने उस पल को याद किया, जब उन्होंने शत्रुघ्न के साथ डिनर किया. वहां अभिनेता के बेटे लव ने उनकी तस्वीर क्लिक की। फिल्म निर्माता ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ‘कालीचरण’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, प्रेमनाथ, अजित, मदन पुरी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकारों ने काम किया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘वो कभी स्टार का मुखौटा नहीं पहनता’, फिल्ममेकर जिसने बनाया जैकी श्रॉफ को…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments