Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडवो कल्ट फिल्म, जिसे बनने में लगे 14 साल, डायरेक्टर का हुआ...

वो कल्ट फिल्म, जिसे बनने में लगे 14 साल, डायरेक्टर का हुआ तलाक, हीरोइन के निधन के बाद बड़ी हिट हुई थी मूवी


Last Updated:

Unforgettable Movie: आज हम आपको 53 साल पुरानी एक फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे बनने में 14 साल लग गए थे. बीच में शूटिंग रुकी तो डायरेक्टर का हीरोइन से तलाक हो गया और फिर जब फिल्म बनकर तैयार हुई, तो हीरोइन क…और पढ़ें

नई दिल्ली. रोमांटिक ड्रामा फिल्म पाकीजा साल 1972 में रिलीज हुई थी. इसमें राजकुमार, मीना कुमार और अशोक कुमार जैसे सितारे लीड किरदारों में नजर आए थे. 70 के दशक में जब एक्शन फिल्मों का चलन था, तब इस रोमांटिक फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था.

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

‘पाकीजा’ फिल्म को बनने में 14 साल लगे थे. इस फिल्म के बनने की शुरुआत साल 1958 में हुई थी. कमाल अमरोही अपनी पत्नी मीना कुमारी के साथ मिलकर ये फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म को ब्लैक-एंड-व्हाइट में लॉन्च किया गया था. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रंगीन फिल्मों का चलन शुरू हुआ, तो कमाल अमरोही ने पहले से शूट किए गए हिस्सों को हटा दिया और फिर से शूटिंग शुरू करने का फैसला किया. इस बीच साल 1964 में कमाल अमरोही और मीना कुमारी अलग हो गए, जिसकी वजह से फिल्म का पूरा काम रुक गया. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

इसके बाद फिल्म को साल 1968 में फिर से शुरू किया गया, लेकिन कमाल से अलग होने के बाद मीना कुमारी को शराब की लत लग गई और उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी. फिर मीना ने कमाल अमरोही के साथ फिल्म को कम्प्लीट करने का फैसला किया. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

मीना कुमारी और राजकुमार की ‘पाकीजा’ की शूटिंग नवंबर 1971 में पूरी हुई थी और इसके बाद अगले महीने एडिटिंग का काम खत्म हुआ. यह फिल्म बनकर साल 1972 में रिलीज हुई थी. यह उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

कमाल अमरोही के डायरेक्शन में बनी ‘पाकीजा’ को मीना कुमारी के निधन के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म की रिलीज के दो महीने बाद मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 38 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

शुरुआत में ‘पाकीजा’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. लेकिन मीना कुमार के निधन के बाद यह फिल्म हिट हो गई और साथ ही कल्ट क्लासिक का टैग भी अपने नाम कर लिया. ‘पाकीजा’ मीना कुमारी की आखिरी फिल्म साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

raaj kumar, meena kumari, raaj kumar meena kumari film pakeezah, pakeezah film trivia, kamal amrohi meena kumari divorce, पाकीजा, राज कुमार, मीना कुमारी, पाकीज फिल्म, राज कुमार मीना कुमारी पाकीजा

मीना कुमार की ‘पाकीजा’ फिल्म उस जमाने में 1.25 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और इसने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. आज भी यह फिल्म लोगोें के दिलों को छू जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

वो कल्ट फिल्म, जिसे बनने में लगे 14 साल, रिलीज के बाद हो गया हीरोइन का निधन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments