Last Updated:
एक हसीना ऐसी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में दबाकर काम किया है. वह बाप बेटे की जोड़ी के साथ भी रोमांस भी कर चुकी हैं, ये जोड़ी है विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना की. चलिए इस हसीना से रूबरू करवाते हैं.
बॉलीवुड के चार्म एक्टर की बात हो तो इसमें विनोद खन्ना का नाम जरूर होगा. एक वक्त था जब उन्होंने दबाकर राज किया. एक से एक हीरोइन के साथ रोमांस किया और हिट फिल्में दीं. लेकिन क्या आप ऐसी नूर परी सी हसीना के बारे में जानते हैं जिन्होंने विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना की बाप बेटे की जोड़ी संग रोमांस किया था.

जी हां, बॉलीवुड में एक सुपरहिट हीरोइन ऐसी भी हैं जिन्होंने एक ही परिवार की दो जनरेशन के हीरो के साथ काम किया. दोनों ही फिल्में काफी शानदार रही और आजतक उस हीरोइन को कोई भूला नहीं पाया है.

ये कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं जिन्होंने विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना दोनों के अपोजिट काम किया है. उन्होंने विनोद खन्ना के साथ इंसाफ फिल्म और प्रेम धर्म फिल्म में तो अक्षय कुमार के साथ दिल चाहता है में काम किया था.

विनोद खन्ना ने करियर की पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और जाकर संन्यास ले लिया था. फिर वह पांच साल के ब्रेक के बाद लौटे थे. जब वह वापस अमेरिका से आए तो उन्होंने दोबारा फिल्मों का दरवाजा खटखटाया.तब उन्हें एक फिल्म मिली जिसपर दिन रात काम चला.

ये थी प्रेम धर्म फिल्म, जिसमें विनोद खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांस किया था. इस फिल्म में दो दोनों का एक इंटीमेट सीन भी था जहां एक्टर डिंपल को गले लगाए हैं और किस करते हैं.

प्रेम धर्म का एक किस्सा काफी चर्चित रहा था. कहते हैं कि डिंपल कपाड़िया बोल्ड सीन के बाद शॉक्ड रह गई थीं. दरअसल महेश भट्ट ने इस फिल्म को बनाया था. बेडरूम सीन की शूटिंग चल रही थी. जहां विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया को किस करते हैं और गले लगाते हैं. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह एक्ट्रेस को हग करते रहे और चूमते रहे.

जब विनोद खन्ना सीन में बहक गए तो डिंपल कपाड़िया शॉक्ड रह गईं और वह नाराज होकर मेकअप रूम चली गईं. बाद में महेश भट्ट ने स्थिति को संभाला. उन्होंने एक्टर से माफी मांगने को कहा. तब पता चला कि विनोद खन्ना नशे में थे. उन्होंने फिर एडमिट किया कि वह कंट्रोल खो बैठे थे और वह इसके लिए माफी मांगते हैं.

फिर इस फिल्म का नाम प्रेम धर्म से बदलकर मार्ग (1992) कर दिया गया था. ऐसे ही डिपंल कपाड़िया और विनोद खन्ना ने साथ में साल 1987 में आई इंसाफ में भी काम किया था. जिसे मुकुल एस आनंद ने डायरेक्ट किया था.

डिंपल कपाड़िया वो खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने विनोद खन्ना के अलावा उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी फिल्म की है. दिल चाहता है में अक्षय खन्ना का किरदार सिद्धार्थ और डिंपल कपाड़िया का किरदार तारा प्यार में होता है. मगर अंत में तारा मर जाती है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार अपने प्यार के लिए तड़पता है.

