Last Updated:
ये परमसुंदरी कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा हैं. जिन्होंने मुंबई के छोटे घर से करोड़ों के लग्जरी फ्लैट तक का सफर तय किया, छैंया-छैंया, मुन्नी बदनाम हुई जैसे हिट्स दिए और डांस रियलिटी शोज की जज भी बनीं.
शाहरुख खान के साथ ‘छैंया-छैंया’ गाने से लोगों का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस आज भी टीवी और फिल्मों पर अपने ग्लैमरस डांस की वजह से छाई हुई हैं. गुरुवार को मलाइका अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना नाम और करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. छोटे से घर से लग्जरी फ्लैट्स तक का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा है.
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं और पिता पंजाबी हिंदू परिवार से थे, लेकिन मलाइका का झुकाव हमेशा अपनी मां की तरफ ज्यादा रहा है और उन्हें मलयाली डिश चावल, सांबर और मछली करी बहुत पसंद है. एक्ट्रेस हमेशा मलयाली फेस्टिवल को अपने परिवार के साथ मनाती हैं. हालांकि, मलाइका की जिंदगी हमेशा इतनी लग्जरी नहीं रही.
View this post on Instagram

