Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movies : रामगोपाल वर्मा लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सत्या, कंपनी, रंगीला, सरकार, भूत, रक्त चरित्र जैसी कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. 90 के दशक में तो उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता था. रामगोपाल वर्मा की फिल्म देखकर एक बार तो बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा भी घबरा गए थे. उन्होंने अपने अजीज दोस्त से अपने मन का डर बताया था. यह भी संयोग है कि रामगोपाल वर्मा की फिल्म के बाद सिनेमाघरों में आदित्य चोपड़ा और उनके दोस्त की फिल्म आईं. दोनों ही फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलीं.
90 के दशक में बॉलीवुड में तीन डायरेक्टर अचानक बहुत चर्चा में आए. ये डायरेक्टर थे राम गोपाल वर्मा, आदित्य चोपड़ा और धर्मेश दर्शन. सितंबर 1995 की बात है. राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मांतोडकर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. स्टोरी रामगोपाल वर्मा, डायलॉग नीरज वोरा और संजय छैल ने लिखे थे. म्यूजिक एआर रहमान का था. रंगीला फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस के ड्रेस, म्यूजिक, गाने और डायलॉग सबकुछ अलग था. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई. आदित्य चोपड़ा इस फिल्म का क्रेज देखकर इतना घबरा गए कि वो अपनी फिल्म की रिलीज टालने पर भी विचार करने लगे थे. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा…

रंगीला फिल्म 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई थी. करीब 4.5 करोड़्र रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने 33 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. रंगीला फिल्म के प्रति युवाओं में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिली थी. रंगीला फिल्म जब सिनेमाघरों में चल रही थी, उसी समय आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा था. फिल्म को 20 अक्टूबर 1995 को दीवाली पर रिलीज किया जाना था. ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त धर्मेश दर्शन से कहा था कि मेरी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को भला कौन देखेगा? धर्मेश ने उन्हें ढांढस बंधाया. धर्मेश दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में पूरा किस्सा सुनाया था.

धर्मेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और राजा हिंदुस्तानी एक साल के अंतराल में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं. मेरे एक अजीज दोस्त हैं, मेरे हमउम्र हैं, उनके फादर का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि एक दिन भी नर्वस थे. इसमें उनकी समझदारी थी. रंगीला फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई थी. मैंने यह फिल्म देखी थी. रंगीला के तीन हफ्ते बाद दिवाली पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज हुई. एक साल के बाद ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी. राजा हिंदुस्तानी बन रही थी, थोड़ा टाइम लग गया. आदित्य चोपड़ा और मैं एकसाथ ड्राइव पर जा रहे थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि रंगीला के गाने धूम मचाए हुए हैं. मेरी फिल्म कैसे चलेगी?’
Add News18 as
Preferred Source on Google

धर्मेश ने अपने वीडियो में आगे बताया, ‘मैंने आदित्य चोपड़ा को कॉन्फिडेंस देने के लिए कह दिया कि रंगीला तो मेरे दोस्त रामगोपाल वर्मा की टेरेफिक फिल्म है, मैंने देखी भी है लेकिन जिस दिन सॉलिड इंडियन कंटेट की फिल्म होगी तो वो इतिहास रच देगी. मैं अपनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी का जिक्र करना भूल गया. आज जब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और राजा हिंदुस्तानी के बीच तुलना होती है तो मुझे खुशी होती है.’

बात ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ की करें तो इसमें शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे. बतौर डायरेक्टर यह आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म थी. उन्होंने ही स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखा था. फिल्म का ब्लॉकबस्टर म्यूजिक जतिन-ललित ने बड़ी मेहनत से तैयार किया था. वैसे तो फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे लेकिन आज भी फिल्म का म्यूजिक उतना ही फ्रेश है. डीडीएलजे को नेशनल अवॉर्ड मिला था. 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कुल 15 अवॉर्ड मिले थे. सिर्फ चार 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 103 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके सबको चौंका दिया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

डीडीएलजे मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म के ट्रेन वाले आइकोनिक सीन को चेन्नई एक्सप्रेस, जब वी मेट जैसी कई फिल्मों में दोहराया गया. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म का टाइटल एक्ट्रेस किरण खेर ने दिया था. उन्होंने 1976 की शशि कपूर की फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ के एक गाने ‘ले जाएंगे, ले जाएंगे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से इंस्पायर्ड होकर यह टाइटल दिया था.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज होने के एक साल बाद 11 नवंबर 1996 को दिवाली के ही दिन आदित्य चोपड़ा के दोस्त धर्मेश दर्शन की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी. यह भी एक विचित्र संयोग है कि धर्मेश दर्शन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. राजा हिंदुस्तानी फिल्म में आमिर खान-करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. करिश्मा कपूर की खूबसूरती सबसे ज्यादा इस फिल्म में दिखाई दी. राजा हिंदुस्तानी ने उन्हें बॉलीवुड में नंबर वन की कुर्सी दिलाई.

फिल्म में नदीम-श्रवण के म्यूजिक से कुल 8 गाने रखे गए थे जो उन दिनों रेडियो स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन, बस-ऑटो, चौक-चौराहों पर सुनाई देते थे. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 76 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइब ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली राजा हिंदुस्तानी फिल्म 1996 में सबसे ज्यादा पैसे कमाने की लिस्ट में पहले नंबर पर थी. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर का करीब एक मिनट का किसिंग सीन भी था, जिसको फिल्माने में तीन दिन लगे थे.

