Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडवो बॉलीवुड फिल्म, जिसने 17 दिनों से BOX OFFICE पर मचा रखा...

वो बॉलीवुड फिल्म, जिसने 17 दिनों से BOX OFFICE पर मचा रखा है हंगामा, मेकर्स ने रिलीज से पहले ही कर दिया था बड़ा ऐलान


Last Updated:

8th Highest Grossing film Of 2025: आज हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.

यह साल 2025 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 218.4 करोड़ की कमाई की है.
  • घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हाथ अब तक 137.9 करोड़ लगे हैं.
  • साल 2025 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म.
नई दिल्ली. 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज थी, जिसका जलवा पिछले 17 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कायम है. इस दौरान, कई और फिल्में भी रिलीज हुईं लेकिन इस फिल्म पर उसका कोई असर नहीं पड़ा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की.

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पिछले 17 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसकी वजह है एक तो फिल्म की शानदार कहानी और दूसरा फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स द्वारा लिया गया बड़ा फैसला. दरअसल, यह इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन के तहत बनाई गई है और फिल्म के रिलीज से पहले ही उन्होंने यह ऐलान कर दिया था कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी.
आमिर के इस बड़े ऐलान के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का असर भी साफ-साफ दिखा और यह कहना गलत नहीं होगा कि आमिर की रणनीति काम कर गई. बता दें, IMDB के अनुसार फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 218.4 करोड़ की कमाई की है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 137.9 करोड़ बटोरे हैं. इसी साथ फिल्म अभी तक साल 2025 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई को देखते हुए, यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में किस स्थान तक पहुंच पाती है. बता दें, यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है. इसमें आमिर और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं.

authorimg

Pratik Shekhar

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें

homeentertainment

वो बॉलीवुड फिल्म, जिसने 17 दिनों से BOX OFFICE पर मचा रखा है हंगामा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments