Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुडवो मनहूस फिल्म, जो श्रीदेवी के करियर पर साबित हुई ‘दाग’, डायरेक्टर...

वो मनहूस फिल्म, जो श्रीदेवी के करियर पर साबित हुई ‘दाग’, डायरेक्टर के डूबे करोड़ों, राम गोपाल वर्मा बने थे वजह


नई दिल्ली. साल 2004 में एक फिल्म आई थी जिसमें उस वक्त के दो बड़े स्टार थे लेकिनअगर आपको इस फिल्म का नाम भी याद न हो तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी. ये फिल्म कब आई थी और सिनेमाघरों से कब चली गई किसी को पता भी नहीं चला. दो बड़े स्टार होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल नहीं हो पाई थी और दिलचस्प बाद तो ये है कि शायद ये पहली ऐसी फिल्म होगी जो कि बिना क्लाइमैक्स के ही थिएटर में रिलीज हो गई थी. ये फिल्म श्रीदेवी और अक्षय कुमार स्टारर ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ है.

इस फिल्म के निर्देशक पंकज पाराशर आज भी इसके फ्लॉप होने की वजह राम गोपाल वर्मा को मानते हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने ‘फ्राइडे टॉकीज’ के साथ बात करते हुए कहा कि फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं के फ्लॉप होने के पीछे राम गोपाल वर्मा का हाथ था और अगर वो श्रीदेवी को मजबूर न करते तो फिल्म का इतना बुरा हाल न होता. उनकी नसीहत और बार-बार मजबूर करने की वजह से ही फिल्म का ऐसा हश्र हुआ था.

राम गोपाल वर्मा की वजह से फ्लॉप हुई थी फिल्म!

पराशर कहते हैं, ‘एक फिल्म और आई थी सर मेरी बीवी का जवाब नहीं, वह काफी लंबे समय तक होल्ड हुई. मैंने क्या बोला, हर पिक्चर की जन्मपत्री होती है. यह ठीक चल रही थी कि मेरे दोस्त राम गोपाल वर्मा, मैं उसे पूरी तरह से दोषी मानता हूं क्योंकि वह श्रीदेवी से लगातार कहता रहा, ‘वजन कम करो, वजन कम करो, वजन कम करो’.

कई साल तक टलती रही श्रीदेवी की फिल्म

वो आगे बताते हैं कि कैसे राम गोपाल वर्मा की वजह से ही ‘मेरी बीवी का जवाब’ नहीं इतने सालों के लिए डब्बा बंद हो गई. वो कहते हैं कि राम गोपाल वर्मा के प्रेशर में आकर श्रीदेवी अपना वजन कम करने के लिए कैस कोर्ट डाइट पर चली गई थीं. वो कहते हैं, वह क्रैश कोर्स पर चली गईं, और जब वह ऐसा करती थीं और उन्होंने नमक बंद कर दिया, बीपी गिर जाता और वह बेहोश हो जाती थीं. तो वह बेहोश हो गईं और टेबल से टकराईं और वह 20 मिनट तक बेहोश रहीं और उनका एक दांत टूट गया.

वो आगे कहते हैं, ‘तो हमारा पूरा शेड्यूल गया. अन्यथा, फिल्म वैसे भी चल रही थी क्योंकि वह अपने चेहरे से टकराईं और इसके कारण यह पटरी से उतर गई. फाइनेंसर चला गया, निर्माता की मृत्यु हो गई. ये सब चीजें हुईं, हाँ. तो मैंने फिल्म छोड़ दी, क्या करें?’

यह एक अप्रत्याशित मोड़ था एक परियोजना में जो हिट होनी चाहिए थी. अक्षय कुमार और श्रीदेवी के साथ, और एक कहानी जो दोनों सितारों के प्रशंसकों को पसंद आ सकती थी, फिल्म में मजबूत संभावनाएं थीं. लेकिन बार-बार की देरी, खोई हुई फंडिंग और यहां तक कि निर्माता की मृत्यु के कारण, ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ वर्षों तक रद्द हो गई.

फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ सालों तक लटकी रही और आखिरकार जब बिना क्लाइमैक्स के इसे रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे नोटिस तक नहीं किया. फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था. ये श्रीदेवी और अक्षय कुमार के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments