इस फिल्म के निर्देशक पंकज पाराशर आज भी इसके फ्लॉप होने की वजह राम गोपाल वर्मा को मानते हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने ‘फ्राइडे टॉकीज’ के साथ बात करते हुए कहा कि फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं के फ्लॉप होने के पीछे राम गोपाल वर्मा का हाथ था और अगर वो श्रीदेवी को मजबूर न करते तो फिल्म का इतना बुरा हाल न होता. उनकी नसीहत और बार-बार मजबूर करने की वजह से ही फिल्म का ऐसा हश्र हुआ था.
राम गोपाल वर्मा की वजह से फ्लॉप हुई थी फिल्म!
कई साल तक टलती रही श्रीदेवी की फिल्म
वो आगे बताते हैं कि कैसे राम गोपाल वर्मा की वजह से ही ‘मेरी बीवी का जवाब’ नहीं इतने सालों के लिए डब्बा बंद हो गई. वो कहते हैं कि राम गोपाल वर्मा के प्रेशर में आकर श्रीदेवी अपना वजन कम करने के लिए कैस कोर्ट डाइट पर चली गई थीं. वो कहते हैं, वह क्रैश कोर्स पर चली गईं, और जब वह ऐसा करती थीं और उन्होंने नमक बंद कर दिया, बीपी गिर जाता और वह बेहोश हो जाती थीं. तो वह बेहोश हो गईं और टेबल से टकराईं और वह 20 मिनट तक बेहोश रहीं और उनका एक दांत टूट गया.
वो आगे कहते हैं, ‘तो हमारा पूरा शेड्यूल गया. अन्यथा, फिल्म वैसे भी चल रही थी क्योंकि वह अपने चेहरे से टकराईं और इसके कारण यह पटरी से उतर गई. फाइनेंसर चला गया, निर्माता की मृत्यु हो गई. ये सब चीजें हुईं, हाँ. तो मैंने फिल्म छोड़ दी, क्या करें?’
फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ सालों तक लटकी रही और आखिरकार जब बिना क्लाइमैक्स के इसे रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे नोटिस तक नहीं किया. फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था. ये श्रीदेवी और अक्षय कुमार के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक है.