Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडवो विवादित गाना, 'पति' का प्यार पाने के लिए एक्ट्रेस ने पार...

वो विवादित गाना, ‘पति’ का प्यार पाने के लिए एक्ट्रेस ने पार कर दी थी सारी हदें, लैला बन टूटकर किया रोमांस


Last Updated:

शशि कपूर और जीनत अमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म का गाना, जिसमें जीनत अमान को अपने पति का प्यार पाने के लिए गलत रास्ता चुनना पड़ता है. गाने के कई सीन ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान हो गए थे.फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित …और पढ़ें

वो विवादित गाना, 'पति' का प्यार पाने के लिए एक्ट्रेस ने पार कर दी थी सारी हदेंहर रोल से रच दिया इतिहास
नई दिल्ली. साल 1978 में शशि कपूर की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिस पर खूब विवाद हुआ था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. एक गाने में तो जीनत अमान ने पति का प्यार पाने के लिए सारी हदें पार कर दी थी.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है साल 1978 में आई वो राज कपूर की फिल्म है ‘सत्यम शिवम सुंदरम’. इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था. जीनत अमान ने फिल्म में रूपा का किरदार निभाकर जीनत ने इतिहास रच दिया था.

वो कमसिन हसीना, लटके-झटकों में नहीं सपना चौधरी से कम, हर गाने पर आते हैं 500 पार मिलियन व्यूज

खूब हिट हुआ था विवादित गाना

यूं तो फिल्म के सभी गाने काफी हिट साबित हुए थे. लेकिन जीनत और शशि कपूर की शादी के बाद भी जब वह उन्हें नहीं अपनाते तो वह उनसे छिप छिप कर मिलती है, ताकि अपने पति का प्यार पा सके. इन्हीं मुलाकातों में एक गाना हुआ था, वो औरत है, तू महबूबा, तू सब कुछ है, वो कुछ भी नहीं. इस गाने पर खूब विवाद हुआ था. गाने में वह अपने पति शशि कपूर का प्यार पाने के लिए उनकी महबूबा बनकर सारी हदें पार करती नजर आई थीं.

फिल्म ने रच दिया था इतिहास

गाने पर सेंसर बोर्ड ने उठाए थे सवाल

बॉलीवुड का गाना “वो औरत है, मैं महबूबा, वो सब कुछ है,’मैं कुछ भी नहीं’, रिलीज के दौरान खूब विवादों में घिरा था. गाने के बोल और इसके फिल्माए गए सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि इसमें महिला की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल फिल्म की कहानी का हिस्सा है. गाने के बोल और विजुअल्स पर सेंसर बोर्ड से लेकर महिला संगठनों तक आपत्ति जताई जा रही है. इस विवाद के बीच गाना खूब चर्चा में है और दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.

बता दें कि राज कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में जीनत और शशि की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो विवादित गाना, ‘पति’ का प्यार पाने के लिए एक्ट्रेस ने पार कर दी थी सारी हदें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments