शाजापुर में नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत
शाजापुर जिला अस्पताल में गुरुवार को नेत्र महादान-नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डॉ. कमल आर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
रैली जिला अस्पताल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड के क्षेत्र के आसपास के इलाकों से होते हुए पुनः जिला अस्पताल पहुंची। इस रैली में डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
सीएमएचओ डॉ. आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के नेशनल प्रोग्राम के तहत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से अंधेरे में जीवन बिता रहे लोगों को रोशनी मिल सकती है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों को दृष्टि प्राप्त हो सकती है।
रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराया। नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों का भी योगदान रहा।
जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक मनोज पंचोली के अनुसार, जिले में अब तक 268 लोगों ने नेत्रदान के घोषणा पत्र भरे हैं। साथ ही शाजापुर जिले में तीन लोगों के परिवारों द्वारा किए गए नेत्रदान के लिए उनका सम्मान भी किया गया।


