Last Updated:
सुहाना खान ने अलीबाग के थल गांव में 12.91 करोड़ की जमीन बिना अनुमति खरीदी, जांच जारी है. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश शिर्के ने रिपोर्ट मांगी है.
सुहाना खान ने अलीबाग में जमीन खरीदी है.मामला जमीनी विवाद का है. दरअसल, कुछ वक्त पहले सुहाना ने अलीबाग में जमीन खरीदी थी. अब खबर आ रही है कि करोड़ों में हुई इस डील के लिए सुहाना खान ने अनुमति नहीं ली थी.
अब इस बिक्री मामले की जांच चल रही है और अलीबाग तहसीलदार से एक निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश शिर्के ने आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना ने तीन बहनों से ये जमीन ली थी. कहा गया था कि उन्हें मां-बाप से जमीन विरासत में मिली थी. वहीं उन्होंने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी.
इस मामले में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश दिया है. साथ ही सुहाना खान ने जो करोड़ों की डील की है, उसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी. दरअसल जमीन खरीदते वक्त जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स बनाए गए, उसमें सुहाना खान को किसान दिखाया गया था.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

