Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडशाहरुख खान की लाडली की बढ़ी मुश्किलें, जमीनी विवाद में आया नाम,...

शाहरुख खान की लाडली की बढ़ी मुश्किलें, जमीनी विवाद में आया नाम, करोड़ों की डील की अब होगी जांच


Last Updated:

सुहाना खान ने अलीबाग के थल गांव में 12.91 करोड़ की जमीन बिना अनुमति खरीदी, जांच जारी है. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश शिर्के ने रिपोर्ट मांगी है.

शाहरुख खान की लाडली की बढ़ी मुश्किलें, जमीनी विवाद में आया नाम, करोड़ों की डीलसुहाना खान ने अलीबाग में जमीन खरीदी है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुहाना जल्द अपने पापा के साथ फिल्म ‘किंग’ से थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन, फिल्म में आने से पहले वह मुश्किलों में फंस गई हैं. ये फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक करोड़ों की डील को लेकर है. क्या है माजरा चलिए बताते हैं.

मामला जमीनी विवाद का है. दरअसल, कुछ वक्त पहले सुहाना ने अलीबाग में जमीन खरीदी थी. अब खबर आ रही है कि करोड़ों में हुई इस डील के लिए सुहाना खान ने अनुमति नहीं ली थी.

जानकारी के मुताबिक, सुहाना ने अलीबाग के थल गांव में जमीन खरीदी थी. चर्चा थी कि करीब 12.91 करोड़ में यह जमीन खरीदी गई है. अब उसी गांव से जानकारी सामने आई है कि जो जमीन सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए दी गई थी. उसे सुहाना खान ने बिना अनुमति के खरीद लिया है. यानी उन्होंने बिना परमिशन के ही अलीबाग में जमीन खरीदी है.

अब इस बिक्री मामले की जांच चल रही है और अलीबाग तहसीलदार से एक निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है. रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश शिर्के ने आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना ने तीन बहनों से ये जमीन ली थी. कहा गया था कि उन्हें मां-बाप से जमीन विरासत में मिली थी. वहीं उन्होंने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी.

इस मामले में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश दिया है. साथ ही सुहाना खान ने जो करोड़ों की डील की है, उसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी. दरअसल जमीन खरीदते वक्त जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स बनाए गए, उसमें सुहाना खान को किसान दिखाया गया था.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

शाहरुख खान की लाडली की बढ़ी मुश्किलें, जमीनी विवाद में आया नाम, करोड़ों की डील



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments