शिमला जिला के कोटखाई में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई में आज सुबह एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल है। घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवा
.
सूचना के अनुसार, HP-63-3897 नंबर पिकअप में ड्राइवर समेत कुल 7 लोग सवार थे। इनमें ड्राइवर लोकल था, जबकि 6 अन्य नेपाली मूल के मजदूर थे। सभी सेब ढुलाई के लिए क्रेट लेकर जा रहे थे।
इस दौरान इनकी पिकअप कोटखाई के रामगनर की खोला कैंची के पास बेकाबू होकर सड़क से करीब 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।
कोटखाई खोला में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप।
1 मृतक लोकल, 4 नेपाली- SHO
एसएचओ कोटखाई बलेदव सिंह ने बताया कि पिकअप को जोगिंदर सिंह पुत्र बालक राम निवासी खोला चला रहा था। इसमें जोगेंदर सिंह की मौके मौत हो गई। ड्राइवर के अलावा हादसे में 4 नेपालियों की भी मौत हुई है। उनकी अभी पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों का कोटखाई में पोस्टमॉर्टम चल रहा है, जबकि पांचवें मृतक का पोस्टमॉर्टम आईजीएमसी शिमला में होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

