Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडशेफाली जरीवाला की मौत पर मिनी माथुर का रिएक्शन, ब्यूटी ट्रीटमेंट पर...

शेफाली जरीवाला की मौत पर मिनी माथुर का रिएक्शन, ब्यूटी ट्रीटमेंट पर उठाए सवाल, ‘मैं भी सप्लीमेंट लेती हूं पर…


नई दिल्ली. 27 जून को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया. 42 की उम्र में एक्ट्रेस की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. इसी के साथ ही ब्यूटी ट्रीटमेंट पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मिनी माथुर ने भी शेफाली जरीवाला की मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो भी एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेती हैैं, लेकिन इन सबको लेते वक्त ये ध्यान रखना जरूरी है कि पूरी सावधानी बरती जाए.

विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मिनी माथुर कहती हैं कि पब्लिक में रहने वाली महिलाओं पर होने वाले प्रेशर के बारे में वो जानती हैं. वो कहती हैं, ‘यह एक ग्लैमरस बातचीत नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि लोगों को इन मुद्दों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने की जरूरत है ताकि जागरूकता का स्तर बढ़ सके’. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां किसी को जज करने के लिए नहीं हूं जो ट्रीटमेंट्स या कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट्स करवाता है. लेकिन मैं दृढ़ता से मानती हूं कि अगर आप अंदर से अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो अच्छा दिखने का कोई मतलब नहीं है.’

शेफाली की मौत के बारे में अटकलों को संबोधित करते हुए, मिनी ने अपनी सीमाओं के बारे में स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स क्या कहती हैं, और मैं ऑनलाइन पढ़ी हर चीज पर विश्वास नहीं करती. जब तक एक प्रमाणित डॉक्टर कुछ सत्यापित नहीं करता, हम वास्तव में नहीं जान सकते कि क्या हुआ.’

‘सप्लीमेंट्स में कोई बुराई नहीं’

हालांकि, मिनी ने यह स्वीकार किया कि ग्लूटाथियोन या एनर्जाइजिंग विटामिन ड्रिप्स जैसे सप्लीमेंट्स का उपयोग सेलिब्रिटीज के बीच, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं, आम है. वो कहती हैं, ‘स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले सप्लीमेंट्स लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन सब कुछ सही मेडिकल गाइडेंस के तहत होना चाहिए. यहां कोई डॉक्टर नहीं है, और आपको कभी नहीं पता कि आपका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करेगा. इसलिए मैं कभी जोखिम नहीं लेती’.

मिनी माथुर ने सेफ्टी पर दिया जोर

अपने व्यक्तिगत प्रोटोकॉल पर जोर देते हुए, मिनी ने कहा, ‘मैं हर चीज की जांच और दोबारा जांच करती हूं. अगर मेरे शरीर में सुई जाती है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि वह सील पैकेज से हो. मैं सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हूं – और सही भी है. अगर आप लापरवाह हैं तो बहुत सी चीजें गलत हो सकती हैं.’

मिनी ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले एनर्जाइजिंग ड्रिप्स ली हैं, लेकिन हमेशा सख्त निगरानी में. वो जोर देती हैं, ‘ हां, मैं बहुत सारे सप्लीमेंट्स लेती हूं, लेकिन मैं हमेशा पेशेवरों से परामर्श करती हूं. निगरानी सबसे महत्वपूर्ण है’.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments