Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारसड़क पर जमा पानी में डूबने से मासूम की मौत: मधेपुरा...

सड़क पर जमा पानी में डूबने से मासूम की मौत: मधेपुरा में घर के सामने खेलते समय गड्ढे में गिरी, पंजाब में मजदूरी करता है पिता – Madhepura News



मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में शनिवार शाम बच्ची की मौत हो गई। तिलकपुर निवासी बिंदु ठाकुर की 10 माह की बेटी गौरी कुमारी घर के सामने खेल रही थी। वह सड़क पर बने गड्ढे में भरे पानी में गिर गई। शाम करीब 5 बजे जब बच्ची काफी देर तक दिखाई

.

घर के पास ही सड़क पर बने गड्ढे में बच्ची का शव मिला। सूचना मिलते ही आलमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।

सड़क पर पानी जमा होने से हादसा

परिजनों का कहना है कि घर के सामने लंबे समय से सड़क पर पानी जमा रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शादी या अन्य कार्यक्रमों के समय पानी निकाल दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों में फिर जमा हो जाता है।

बच्ची के पिता बिंदु ठाकुर पंजाब में मजदूरी करते हैं। मां नीतू देवी बच्ची की मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments