Last Updated:
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office Day 2: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई. शुक्रवार को ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म ने कम बिजनेस किया है. ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ दो दिन में 20 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं क पाई है.
नई दिल्ली. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने ठीक-ठाक शुरुआत की और सिंगल डिजिट से खाता खुला. मगर दूसरे दिन ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई बढ़ने के बजाय गिर गई. जानिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा मूवी ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
दो दिन में 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने दूसरे दिन सिर्फ 4.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे दो दिनों में कुल कमाई 13.29 करोड़ हो गई. हैरानी की बात है कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म दो दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. शुक्रवार को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.94 फीसदी रही, जिसमें सुबह के शो में 9.06 फीसदी, दोपहर के शो में 17.44 फीसदी और शाम के शो में 18.33 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
‘कांतारा चैप्टर 1’ से क्लैश हुई फिल्म
वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से क्लैश हुई है, जिसने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 43.65 करोड़ की कमाई की. कन्नड़ फिल्म की अब तक की कुल घरेलू कमाई 105.5 करोड़ रुपये हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस वीकेंड तक 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.
शशांक खेतान ने किया डायरेक्शन
शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा लीड किरदारों में हैं. अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और अभिनव भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह मूवी करण जौहर के बैनर तले बनी है और इसमें रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. खैर, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

