Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारसबहेड नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फरार: आरोपी DBR...

सबहेड नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फरार: आरोपी DBR मार्केटिंग कंपनी का मालिक; 500 से अधिक युवाओं को बंधक बनाकर करता था वसूली – Motihari (East Champaran) News



रविवार को रक्सौल पुलिस ने DBR मार्केटिंग कंपनी के फरार मालिक एनामुल हक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई। ग्राम बेला स्थित उसके आवास पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर स्थानीय लोगों को सूचित

.

कार्रवाई के दौरान मौके पर SI रवि कुमार, SI एकता सागर समेत स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी रही। पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और अब सख्त कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नौकरी के नाम पर करता था ठगी

एनामुल हक ने रक्सौल सहित कई अन्य स्थानों पर ‘DBR मार्केटिंग’ नाम से फर्जी कंपनी खोल रखी थी। यह कंपनी बिहार समेत विभिन्न राज्यों के युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलती थी। नौकरी न देने पर न केवल युवाओं को धमकाया जाता था, बल्कि प्रताड़ित भी किया जाता था। पीड़ित युवाओं को कंपनी में और लोगों को लाने की शर्त भी दी जाती थी, जिससे ठगी का चक्र चलता रहे।

छापेमारी में 500 से अधिक युवाओं को कराया गया मुक्त

स्थानीय प्रशासन को जब इस ठगी रैकेट की भनक लगी, तो पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 500 से अधिक युवाओं को मुक्त कराया गया, जिन्हें कंपनी ने बंधक बना रखा था। इसके बाद कंपनी के सभी कार्यालयों को सील कर दिया गया। तब से एनामुल हक फरार है और प्रशासन ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस का कहना है कि अगर एनामुल समय रहते सरेंडर नहीं करता है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments