भोपाल और उससे सटे शहरी इलाके में रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है। इसके बाद भी तालाब और जलाशयों का जलस्तर बढ़ रहा है। सोमवार को बड़ा तालाब, कोलार और कलियासोत डेम के लेवल में इजाफा हुआ। कोलार डेम का जल स्तर 453.85 मीटर से बढ़कर 454.02 मीटर हो गया। इस
.
कलियासोत का लेवल 502.45 से बढ़कर 502.48 मीटर पर पहुंच गया। इसका एफआरएल 505.67 मीटर है। बड़े तालाब का लेवल 1659.90 फीट से बढ़कर 1660.10 फीट हो गया है। इसका एफटीएल 1666.80 फीट है।
आगे क्या : मौसम केंद्र के मुताबिक समंदर से नमी लाकर बारिश करवाने वाली रेखा सीधी से गुजर रही है। आज प्रदेश के 20 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट है। राजधानी में आज भी बादल छाने के साथ ही कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश की संभावना है।

