Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसमंदर सी तालाब की लहरें: रिमझिम से बढ़ा कोलार, कलियासोत और...

समंदर सी तालाब की लहरें: रिमझिम से बढ़ा कोलार, कलियासोत और तालाब का जलस्तर – Bhopal News



भोपाल और उससे सटे शहरी इलाके में रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है। इसके बाद भी तालाब और जलाशयों का जलस्तर बढ़ रहा है। सोमवार को बड़ा तालाब, कोलार और कलियासोत डेम के लेवल में इजाफा हुआ। कोलार डेम का जल स्तर 453.85 मीटर से बढ़कर 454.02 मीटर हो गया। इस

.

कलियासोत का लेवल 502.45 से बढ़कर 502.48 मीटर पर पहुंच गया। इसका एफआरएल 505.67 मीटर है। बड़े तालाब का लेवल 1659.90 फीट से बढ़कर 1660.10 फीट हो गया है। इसका एफटीएल 1666.80 फीट है।

आगे क्या : मौसम केंद्र के मुता​बिक समंदर से नमी लाकर बारिश करवाने वाली रेखा सीधी से गुजर रही है। आज प्रदेश के 20 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट है। राजधानी में आज भी बादल छाने के साथ ही कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments