Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीसरकार का हाई अलर्ट, लाखों Android फोन हो सकते हैं हैक, जारी...

सरकार का हाई अलर्ट, लाखों Android फोन हो सकते हैं हैक, जारी हुई नई एडवाजरी


Image Source : UNSPLASH
साइबर अटैक का खतरा

CERT-In ने देश के करोड़ों Android यूजर्स के लिए नई चेतावनी जारी की है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा टीम (CERT-In) ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बड़े साइबर अटैक का खतरा बताया है। एंड्रॉइड फोन में कई तरह की खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को अटैक करने का मौका दे सकते हैं। हाल में जारी इस एडवाइजरी में सरकारी एजेंसी ने बताया कि हैकर्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं और लोगों के साथ बडे फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं।

ये एंड्रॉइड यूजर्स होंगे प्रभावित

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि हैकर्स यूजर्स के फोन को कंट्रोल कर सकते हैं उनके डेटा की चोरी करने के साथ-साथ डिवाइस के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं। CERT-In द्वारा जारी एडवाइजरी CVIN-2025-0293 में गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की इन खामियों के बारे में बताया गया है। अपनी एडवाइजरी में एजेंसी ने बताया कि Android 13 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन इसकी वजह से प्रभावित हो सकता है।

इन दिनों बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। स्मार्टफोन के अलावा इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टैबलेट भी प्रभावित हो सकता है। Samsung, OnePlus, Realme, Redmi, Xiaomi, Oppo, Vivo, Motorola जैसे ब्रांड्स के फोन में यह ऑपरेटिंग सिस्टम है। इन सभी ब्रांड्स के यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित होंगे।

CERT-In की एडवाइजरी के मुताबिक, ये खामियां Qualcomm, MediaTek, Nvidia, Brodcom और Unisoc जैसे चिप की वजह से हैं। ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन इन्हीं चिप के साथ लॉन्च होते हैं। साथ ही, स्मार्ट टीवी और टैबलेट्स में भी यही चिप यूज होते हैं। गूगल ने भी अपने नवंबर 2025 के सिक्योरिटी बुलेटिन में इन कमजोरियों के बारे में जिक्र किया था।

साइबर अपराधी और हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक्सेस कर सकते हैं और डेटा की चोरी कर सकते हैं। वे डिवाइस में मनचाहा कोड्स डाल सकते हैं और वायरस वाले खतरनाक ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। CERT-In ने इस दिक्कत को हाई रिस्क में रखा है, जिसका मतलब है कि ज्यादातर यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। अपनी एडवाइजरी में एजेंसी ने बताया कि अपने स्मार्टफोन को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करें।

कैसे करें अपडेट?

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और About Phone वाले ऑप्शन में जाकर लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन को चेक करें। इसके अलावा सेटिंग्स में जाकर सर्च वाले ऑप्शन में जाकर आप Software Upate टाइप करके लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। अपडेट उपलब्ध रहने पर फोन में इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इस तरह से आपके फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा। फिर फोन को दोबारा स्टार्ट करें और यूज करें।

यह भी पढ़ें – 

Facebook, Instagram पर फ्रॉड वाले ऐड दिखाकर Meta ने की अरबों की कमाई, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments