Last Updated:
Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office Day 11: बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ की अंधाधुंध कमाई जारी है. अब कलेक्शन के मामले में यह साल 2025 की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.
नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. कुछ दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री मार दी थी. अब आमिर खान की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया.

‘सितारे जमीन पर’ का देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी डंका बज रहा है. हर दिन मूवी दुनियाभर में दनादन नोट छाप रही है. इस बीच आमिर खान की फिल्म के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े सामने आ गए है. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ ने वर्ल्डवाइड 202.40 करोड रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. (फोटो साभार: IMDb)

इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर ‘छावा’ (827.06), दूसरे नंबर पर ‘हासउफुल 5’ (301.53), तीसरे नंबर पर ‘रेड 2’ (242.57) और चौथे नंबर पर ‘सिकंदर’ (211.34) है. अब पाचवें नबर पर ‘सितारे जमीन पर’ ने कब्जा कर लिया है. (फोटो साभार: IMDb)

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ साल 2025 की पांचवी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. खैर, अभी फिल्म की कमाई में और भी बढ़त देखने को मिलेगी. (फोटो साभार: IMDb)

‘सितारे जमीन पर’ कमाई के मामले में भारत में भी अपना जलवा बिखेर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म ने 126.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 151.40 करोड़ रुपये हो चुका है. (फोटो साभार: IMDb)

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है. इस स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा में एक्टर ने बास्केटबॉल कोच का रोल निभाया है. फिल्म को आमिर खान ने ही प्रोड्यूस किया है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म की स्टारकास्ट में 10 नए एक्टर्स अहम किरदारों में दिखते हैं जिनके नाम अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली हैं. (फोटो साभार: IMDb)