Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारसीतामढ़ी में दोहरा हत्याकांड में 2 सुपारी किलर गिरफ्तार: ससुर ने...

सीतामढ़ी में दोहरा हत्याकांड में 2 सुपारी किलर गिरफ्तार: ससुर ने दामाद की हत्या के लिए दी 1 लाख की सुपारी, कुल्हाड़ी बरामद – Sitamarhi News



सीतामढ़ी में बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक दिलीप कुमार के ससुर अकलू महतो समेत दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन के अनुसार 17 अगस्त को कोईली सरेह से दिलीप कुमार और

.

जांच में सहियारा थाना क्षेत्र के भोला राम और बिकाऊ राम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि अकलू महतो ने एक लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। इसमें 12 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे।

16 अगस्त की रात आरोपी भोला और बिकाऊ दिलीप को बाइक पर कोईली सरेह ले गए। शराब पार्टी के दौरान दिलीप की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे राजेश पासवान को भी मार दिया गया।

ससुर से करता था मारपीट

ससुर अकलू ने बताया कि दिलीप अय्याशी का आदी था। वह पैतृक संपत्ति बेचकर मौज-मस्ती करता था। दिसंबर 2024 में उसने कीमती जमीन कम दाम में बेच दी थी। वह शराब के धंधे में शामिल हो गया था और समझाने पर ससुर से मारपीट करता था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, बाइक और कपड़े बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments