सीधी जिले के मझौली वासियाें के लिए राहत की खबर है। लंबे इंतजार और लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार मझौली बाईपास सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य कार्यपालन यंत्री एमके परते ने मौके पर पहुंचकर
.
आठ साल पुरानी सड़क, अब गड्ढों में बदली
करीब आठ साल पहले बनी यह बाईपास सड़क अब जर्जर हो चुकी है। पिछले कई वर्षों से सड़क की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उस पर चलना भी मुश्किल हो गया था। जगह-जगह गहरे गड्ढे और टूटी परत के कारण वाहन चालकों को बार-बार हादसों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, तीन साल से यह स्थिति बनी हुई है और किसी ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया।
बाजार से गुजरना बन रहा था मजबूरी
सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को या तो गड्ढों से भरी सड़क से गुजरना पड़ता था, या फिर बाजार के अंदर से होकर जाना पड़ता था। बाजार का रास्ता संकरा होने के कारण वहाँ रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी।
लोगों ने इस परेशानी को लेकर कई बार कलेक्टर, सीईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत की। यहां तक कि जनसुनवाई में आठ बार आवेदन दिए गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
नगर पंचायत अध्यक्ष लवकेश सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग को पत्र लिखकर इस सड़क के निर्माण की मांग की थी। उनके निरंतर प्रयासों के बाद ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान, मुख्य कार्यपालन यंत्री ने अधिकारियों को तत्काल सर्वे करने और निर्माण कार्य की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
अब जल्द शुरू होगा निर्माण
ग्रामीण रोहित सिंह ने कहा, “सड़क की खराब हालत के कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि यह बाईपास फिर से सुरक्षित और सुगम बनेगा।”
मुख्य कार्यपालन यंत्री एमके परते ने बताया-
सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण और लगातार बारिश के कारण देरी हुई थी। अब ये बाधाएं दूर कर दी गई हैं और सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।


