Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसीधी में अब तक जुलाई में 388 मिमी वर्षा: रामपुर नैकन...

सीधी में अब तक जुलाई में 388 मिमी वर्षा: रामपुर नैकन में सबसे ज्यादा 60 मिमी दर्ज, मौसम विभाग ने जारी किया 19 तक बरसात का अलर्ट – Sidhi News


सीधी में अब तक जुलाई में 388 मिमी वर्षा

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते सप्ताह (9 से 15 जुलाई) के दौरान मध्यम से हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि जुलाई महीने में अब तक 388 मिमी बारिश हो चुकी है। इस दौरान जिले में 22 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के चलते औसत आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई।

जिले की आठ तहसीलों में बारिश का वितरण इस प्रकार रहा:

  • रामपुर नैकिन: 60 मिमी
  • सिहावल: 58 मिमी
  • चुरहट: 55 मिमी
  • मझौली: 52 मिमी
  • बहरी: 50 मिमी
  • कुसमी: 48 मिमी
  • मडवास: 47 मिमी
  • गोपद बनास: 45 मिमी

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 15 से 19 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश क्षेत्र में भारी वर्षा, बिजली कड़कने और तूफानी हवाओं की संभावना है। किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बारिश का यह सिलसिला खेतों में नमी बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है, जिससे फसलों को पर्याप्त जल मिल रहा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सिंचाई की आवश्यकता नहीं है लेकिन कीट नियंत्रण पर ध्यान देना जरूरी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments