मधुबनी में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका फेंट गांव निवासी रविया खातून है, जो अपने छोटे बेटे और भाई के साथ ससुराल लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गई।
.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला का भाई गंगौर से लौटते समय बाइक रोककर पानी पी रहा था। रविया और उसका छोटा बेटा बाइक पर ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटा बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद अपनी बहन और भांजे को इस हालत में देख भाई बेहोश हो गया।
ड्राइवर ट्रक छोड़कर हुआ फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद निरुल्हा ने बताया कि रविया खातून अपने छोटे बेटे को लेकर ससुराल जा रही थी। हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। लोग सड़क सुरक्षा व्यवस्था में सुधार और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।