Saturday, July 26, 2025
Homeविदेशसीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट: 2 की...

सीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट: 2 की मौत, 71 से ज्यादा घायल; धमाके की वजह साफ नही


दमिश्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अशांका जाहिर की गई है कि यह धमाका इजराइली एयरस्ट्राइक की वजह से हुई है।

सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में विस्फोट की वजह से 2लोग मारे गए हैं, जबकि 71 घायल हुए हैं। पीड़ितों की गिनती अभी भी जारी है।

लोकल लोगों ने मीडिया को बताया कि इदलिब के उत्तर में मरात मिसरिन कस्बे में यह धमाका हुआ। लोकल इमरजेंसी टीम ने इसकी पुष्टि की है।

कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है। अभी तक विस्फोट की वजह का पता नहीं चल सका है।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि यह धमाका इजराइली एयरस्ट्राइक की वजह से हुआ है।

इदलिब मिलिट्री और व्यापारिक नजरिए से खास है

इदलिब सीरिया के उत्तर-पश्चिम में है। यह हमा, अलेप्पो और लताकिया राज्य से घिरा है। इदलिब, अलेप्पो और दमिश्क को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है, जिस वजह से यह मिलिट्री और व्यापारिक नजरिए से खास है।

इदलिब में लगभग 45 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 19 लाख रिफ्यूजी कैंप्स में रहते हैं। गृहयुद्ध और 2023 के भूकंप की वजह से इस इलाके में गरीबी और बुनियादी सुविधाओं की कमी है।

इदलिब लंबे वक्त से आतंरिक अशांति से जूझ रहा है। पिछले साल विद्रोही गुट में हयात तहरीर अल-शम (HTS) और उसके सहयोगी ने सीरिया की तत्कालीन बशर अल असद की सरकार को हटाकर इस शहर पर कब्जा कर लिया था।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments