फायरिंग में स्मैक कारोबारी कुंदन घायल हो गया।
सीवान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड पर स्मैक कारोबारियों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है। एक युवक ने रिवाल्वर से गोलियां चलाई। घटना एसपी और एसडीपीओ आवास से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुई।
.
फायरिंग में खुरमाबाद निवासी कुंदन चौहान (35) और डेविल चौधरी (32) घायल हो गए। दोनों को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गया।
घटना के समय एसपी और एसडीपीओ आवास में मौजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर सके। घायलों के परिजनों के हंगामा करने के बाद नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस बल।
स्मैक की हो रही बिक्री
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से स्मैक की खुली बिक्री हो रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी अमितेश कुमार ने फोन नहीं उठाया। सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना चले गए।

