Sunday, July 6, 2025
Homeदेशसुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित, पटना साहिब का हुकुमनामा, सिख पंथ में...

सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित, पटना साहिब का हुकुमनामा, सिख पंथ में नया विवाद


Last Updated:

Sukhbir Singh Badal declared Tankhaiya.: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित कर सिख धार्मिक और सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया. 4 ज…और पढ़ें

सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित.

हाइलाइट्स

  • सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ने तनखैया घोषित किया.
  • पंच प्यारों ने सुखबीर पर तख्त के मामलों में साजिश रचने का आरोप लगाया.
  • अकाल तख्त और पटना साहिब के बीच विवाद गहराया, सिख सियासत में हलचल.
पटना. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तनखैया (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित कर सिख धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हंगामा खड़ा कर दिया है/ यह फैसला 21 मई 2025 को श्री अकाल तख्त के हुकुमनामे के खिलाफ लिया गया था. इसमें तख्त श्री हरमंदिर जी के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की सेवा बहाल करने और वर्तमान जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और अतिरिक्त हेड ग्रंथी भाई गुरदयाल सिंह को हटाने का आदेश था. दरअसल, पंच प्यारों ने सुखबीर पर इस मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बता दें कि पंच प्यारों ने 21 मई को सुखबीर को 10 दिनों में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था, जिसे बाद में 20 दिन और बढ़ाया गया था. हालांकि, सुखबीर ने तय समय में उपस्थित नहीं होकर तख्त की मर्यादा का उल्लंघन किया जिसके बाद पंच प्यारों ने उन्हें तनखैया घोषित किया है. इस फैसले ने तख्त श्री हरमंदिर जी और श्री अकाल तख्त के बीच चल रहे विवाद को और गहरा दिया.

हालांकि, पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने यह कहते हुए कि पंच प्यारों के पास सुखबीर के खिलाफ साजिश के कोई सबूत नहीं हैं, फैसले की आलोचना की है. उन्होंने पंच प्यारों की सेवा समाप्त करने की मांग की और उन्हें तख्त की सेवा के अयोग्य बताया. इस बीच, सुखबीर के खिलाफ आरोपों में तख्त के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और श्री अकाल तख्त के हुकुमनामे का समर्थन करना शामिल है.

दरअसल, इस घटनाक्रम ने सिख धार्मिक संस्थाओं में सत्ता संघर्ष को को सार्वजनिक कर दिया है. सुखबीर 2008 से शिरोमनी अकाली दल के प्रमुख हैं और पहले भी 2024 में अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित हो चुके हैं. यह तब हुआ था जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने का समर्थन किया था. इस नए फैसले ने सिख समुदाय में नेतृत्व और मर्यादा को लेकर बहस छेड़ दी है. तख्त श्री हरमंदिर जी का यह कदम अकाल तख्त की सर्वोच्चता को चुनौती देता प्रतीत होता है जिससे सिख पंथ में मतभेद और गहरे हो सकते हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित, पटना साहिब का हुकुमनामा, सिख पंथ में नया विवाद



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments