Last Updated:
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो चुके हैं. इस साल की शुरुआत से दोनों की तलाक की अफवाहें काफी तेज थीं. हालांकि, बीच गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आए और तलाक की अफवाहों पर विराम लगाया. अब एक्टर ने पहली बार अपनी पत्नी के बारे में कुलकर बात की है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं. पिछले दिनों दोनों हां तक खबरें आईं कि दोनों का ये रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. सुनीता आहूजा ने काई इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. लोगों की बीच शक तब और गहरा होने लगा, जब इवेंट्स में सुनीता या तो अकेली पहुंचतीं या अपने बच्चों के साथ. सुनीता हालांकि गणेश चतुर्थी पर गोविंदा के साथ मीडिया के सामने आईं और दोनों ने ये भी बताया कि अब दोनों के बीच सब ठीक है. पत्नी संग अनबन की खबरों पर अब गोविंदा ने खुलकर बात की है. उन्होंने सुनीता को ‘घर की बच्ची’ बताया और कहा कि उन्होंने कई बार उन्हें माफ किया है. फाइल फोटो

गोविंदा ने पत्नी संग रिश्ते पर बात काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में किया. शो में उन्होंने सुनीता की ‘गलतियों’ पर भी बात की. फाइल फोटो

गोविंदा ने सुनीता की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो खुद एक बच्ची हैं. मेरे बच्चे उन्हें बच्चे की तरह हैंडल करते हैं. सुनीता बच्ची जैसी हैं, लेकिन जो जिम्मेदारियां उन्हें मिलीं, वो घर चला सकीं क्योंकि वो वैसी ही हैं. वो ईमानदार बच्ची हैं. उनके शब्द कभी गलत नहीं होते, बस वो ऐसी बातें कह देती हैं जो नहीं कहनी चाहिए.’ फाइल फोटो

उन्होंने ये भी माना कि पुरुषों को महिलाओं के नजरिए से सोचना मुश्किल होता है. गोविंदा बोले, ‘पुरुषों की समस्या ये है कि वो उस लाइन पर सोच ही नहीं सकते. मैं हमेशा मानता हूं कि पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं.’ फाइल फोटो

शो में जब पूछा गया कि क्या सुनीता कभी गोविंदा की गलतियां सुधारती हैं? तो उन्होंने कहा, ‘उन्होंने खुद इतनी गलतियां की हैं… मैंने उन्हें और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है.’ फाइल फोटो

गोविंदा ने आगे कहा, ‘कभी-कभी हम उन पर ज्यादा निर्भर हो जाते हैं. खासकर अगर मां न होतो पत्नी पर ज्यादा भरोसा करते हैं. समय के साथ वो मां की तरह डांटने लगती हैं, समझाती भी मां की तरह हैं. वो खुद नहीं समझतीं, लेकिन हम देखते हैं कि अब वो कितनी बदल गई हैं और जवानी में कैसी थीं.’ फाइल फोटो

तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता अगस्त में गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आए. सुनीता ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, ‘आज इतने क्लोज… अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होतीं! कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आए, भगवान आए या शैतान आए. फाइल फोटो

अप्रैल-अगस्त 2025 में गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की अफवाहें तेज थीं. सुनीता ने कई इंटरव्यूज में बताया कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया था. सुनीता ने कहा था- ‘हमारे दो घर हैं, अपार्टमेंट के सामने बंगला है. हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि वो मीटिंग्स के बाद लेट आते हैं. उन्हें बातें करना पसंद है, 10 लोगों को बुलाकर चैटिंग करते हैं.मैं, मेरा बेटा और बेटी साथ रहते हैं.’ फाइल फोटो

इससे पहले, सुनीता ने अपने व्लॉग में मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में पुजारी से बात करते हुए रो पड़ीं और गोविंदा की इनफिडेलिटी का इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे देवी पर इतना विश्वास है कि जो आज मैं देख रही हूं, जो कोई मेरे घर तोड़ने की कोशिश कर रहा है, मां काली वहां हैं. एक अच्छे आदमी और अच्छी औरत को दुख पहुंचाना ठीक नहीं. मैं देवी के तीनों रूपों से प्यार करती हूं. जो भी मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उन्हें माफ नहीं करेगी. फाइल फोटो

