Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुडसुनील शेट्टी की पत्नी ने शादी के बाद अपनाया था सनातन धर्म,...

सुनील शेट्टी की पत्नी ने शादी के बाद अपनाया था सनातन धर्म, क्यों कहलाती है बिजनेस मुगल, कितनी है नेटवर्थ?


Last Updated:

90 के दशक के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी शादी के बदलते मायनों पर अपनी बेबाक राय दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर पति कमा रहा है तो महिलाओं को घर संभालना चाहिए. शेट्टी का यह बयान तूल पकड़ने लगा ह…और पढ़ें

एक्टर सुनील शेट्टी ने 1991 में माना कादरी से शादी की थी…
मुंबई. एक्शन हीरो सुनील शेट्टी की आज भी लंबी फैन फॉलोइंग है. ‘हेराफेरी’ एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के बदलते मायनों पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने साफ कहा कि एक समय के बाद शादी में सिर्फ आपसी समझ और समझौता ही मायने रखता है. एकदूसरे को आपको समझना होगा और उसी के हिसाब से जीना होगा. शेट्टी ने कहा, ‘आजकल वर्चुअल दुनिया का दौर है. यह दुनिया मां कैसे बने, क्या खाएं जैसे टॉपिक के बारे में बताती है लेकिन मेरा मानना है कि अनुभव से सीखने को मिलता है. दादी, मां, बहन से सीखें. चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं.अब लोग शादी के पहले ही तलाक ले रहे हैं.’ निश्चित रूप से सुनील शेट्टी ने अपनी राय अपने अनुभवों के आधार पर ही दी है, फिर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स एक्टर के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

वो बात जिस पर छिड़ गया विवाद

सुनील शेट्टी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शादी के बाद एक बच्चा आता है. पत्नी को यह जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा तो बच्चों को मैं देख रही हूं. पति भी साथ में देखेगा पर आजकल सब चीजों में प्रेशर बहुत हो गया है.’ आइये यह भी जान लेते हैं महिलाओं को घर-बच्चे संभालने की सलाह देने वाले सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी क्या काम करती हैं? सुनील ने 1991 में माना शेट्टी से शादी रचाई थी.

अमीर घर की खूबसूरत एक्ट्रेस क्यों उतरी देह व्यापार में? वजह जान हिल जाएगा दिमाग

सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं माना शेट्टी

ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से मशहूर माना शेट्टी आज सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं. रियल एस्टेट क्वीन भी हैं. माना शेट्टी ने पति सुनील शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई के खंडाला में एस2 नाम से 21 लग्जरी विला बनाए थे. उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में हाथ आजमाए.कंपनी की वेबसाइट S2rd.com पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एस2 रियल्टी एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुनीश शेट्टी हैं. माना शेट्टी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. कंपनी के पास गोवा-मंगलौर से लेकर मुंबई के पाली हिल और खंडाला में कई लग्जरी प्रोजेक्ट हैं. यह कंपनी 2008 में 5 करोड़ रुपये की पूंजी से खोली गई थी.

डेकोर हाउस-फैशन ब्रांड भी चलाती हैं माना शेट्टी

माना शेट्टी ‘आर हाउस डेकोर’ के नाम से फैशन-लाइफस्टाइल स्टोर चलाती हैं. 2013 में उन्होंने इसे लॉन्च किया था. इसके अलावा, वह अपना एक फैशन ब्रांड ‘विथलव माना’ भी चलाती हैं, जिसमें वह महिलाओं के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं. वह ‘विप्ला फाउंडेशन’ एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं. इस एनजीओ की स्थापना उनकी मां ने की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना की सालाना कमाई 100 करोड़ से ज्यादा है. माना और सुनील शेट्टी की कुल नेटवर्थ 500 करोड़ से ज्यादा है. माना शेट्टी ‘लेडी अंबानी’ कहलाती हैं.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

महिलाओं को बच्चे पालने की सलाह देने वाले सुनील शेट्टी की पत्नी क्या करती हैं?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments