Wednesday, July 23, 2025
Homeराज्यगुजरातसूरत एयरपोर्ट पर पकड़ाया 28 किलो सोना: शरीर के अलग-अलग हिस्सों...

सूरत एयरपोर्ट पर पकड़ाया 28 किलो सोना: शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सोने का पेस्ट छिपा रखा था, हावभाव से हुआ एजेंसी को शक


सूरत18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो यात्रियों के चलने का तरीके और अन्य हावभाव से सुरक्षा एजेंसियों को हुआ शक।

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की एक बड़ी तस्करी की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। रविवार की रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की विजिलेंस टीम ने दुबई से सूरत आई एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से उतरे दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधि देखी तो उन्हें रोक लिया।

उनके सामान और शरीर की जांच के बाद पेस्ट के रूप में लगभग 28 किलो सोना बरामद किया गया। सूरत एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ये सबसे बड़ी सोने की खेप है।

रात करीब 10 बजे दुबई की फ्लाइट से सूरत पहुंचे थे पैसेंजर्स।

रात करीब 10 बजे दुबई की फ्लाइट से सूरत पहुंचे थे पैसेंजर्स।

आरोपियों के हाव-भाव से शक हुआ आरोपी उस समय पकड़े गए जब रात करीब 10 बजे दुबई की फ्लाइट आई। CISF की विजिलेंस यूनिट हवाई अड्डे के इंटरनेशनल आगमन क्षेत्र में सुरक्षा जांच में जुटी थी। इसी दौरान इन दो यात्रियों के चलने का तरीका, बातचीत की शैली और सुरक्षा जांच से बचने की कोशिशों से अधिकारियों को शक हुआ।

उसके बाद CISF के जवानों ने दोनों को रोक लिया और कस्टम अधिकारियों के सहयोग से उनकी गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों यात्रियों ने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में विशेष तकनीक से सोने के पेस्ट को छिपा रखा था, जिसे कपड़ों और बॉडी बेल्ट जरिए छिपाकर रखा गया था।

कस्टम विभाग दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है।

कस्टम विभाग दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है।

28 किलो पेस्ट में 23 किलो शुद्ध सोना मिला एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों से बरामद किया गए सोने का वजन 28 किलो है। कस्टम विभाग ने सोने के पेस्ट को कब्जे में लेकर उसे परीक्षण के लिए भेजा। जांच में लगभग 23 किलो शुद्ध सोना होने की पुष्टि हुई। कस्टम विभाग दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।

————————————–

ये खबर भी पढ़ें…

मुंबई एयरपोर्ट पर 8.47 करोड़ रुपए का सोना पकड़ाया:अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया जा रहा था

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 10 किलो सोना जब्त किया है। इसकी मार्केट वैल्यू 8.47 करोड़ रुपए है। एयरपोर्ट के तीन निजी स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है। स्टाफ अपने अंडर गारमेंट्स में ये सोना छिपाकर एयरपोर्ट से बाहर ले जाना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें…

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिला सोना:एक्स-रे में दिखा 70 लाख का गोल्ड पेस्ट

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। करीब 70 लाख के गोल्ड पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 27 मार्च की सुबह आरोपी यात्री के साथ गोल्ड स्मगलिंग के मास्टरमाइंड को भी दबोचा है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments