गुजरात से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनें पैसेंजर्स से खचाखच भरी हुई हैं।
सूरत और उधना स्टेशन पर बुधवार से दिवाली-छठ पर्व के लिए गांव जाने वाले यात्रियों का हुजूम उमड़ेगा। ऐसी संभावित स्थिति को देखते हुए रेलवे ने जनरल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब जनरल टिकट लेने के लिए यात्रियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, बुकिंग क
.
मोबाइल मूविंग टिकटिंग डिवाइस (टीवीएस मोबाइल यूटीएस मशीन) से प्लेटफॉर्म और पैसेंजर होल्डिंग एरिया में ही टिकट जारी करने की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी गई है। पहले दिन इन डिवाइस से लगभग 1500 जनरल टिकट जारी किए गए। उधना स्टेशन पर अनारक्षित बुकिंग क्लर्क विभाग को ऐसी 6 मोबाइल डिवाइस दी गई हैं।
क्लर्क अब यात्रियों के पास जाकर टिकट जारी कर रहे हैं त्योहारी सीजन में उधना स्टेशन पर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस बार रेलवे ने भीड़ प्रबंधन को सुचारु रखने और भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए यह व्यवस्था लागू की है। क्लर्क अब यात्रियों के पास जाकर टिकट जारी कर रहे हैं, जिससे न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि स्टेशन परिसर में व्यवस्था भी बनी हुई है।

56 हजार यात्री यूपी-बिहार के लिए रवाना हुए उधना रेलवे स्टेशन से 10 से 14 अक्टूबर के बीच 30 रेगुलर और स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के लिए चलाई गईं, जिनमें से 3 अनारक्षित ट्रेनें थीं। इन ट्रेनों से 56 हजार से अधिक यात्री रवाना हुए, जिनमें से करीब 30 हजार यात्रियों ने जनरल टिकट पर यात्रा की।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह भीड़ और बढ़ेगी, क्योंकि 21 अक्टूबर को दिवाली और 27 अक्टूबर को छठ पर्व है। इसके चलते 15 से 27 अक्टूबर तक के बीच करीब 2 लाख यात्रियों के उधना स्टेशन से रवाना होने का अनुमान है।

भीड़ कंट्रोल के लिए ये व्यवस्था
- 70 आरपीएफ जवान
- 55 जीआरपी जवान
- 30 सिटी पुलिस कर्मी
- 30 कमर्शियल स्टाफ

