Monday, December 1, 2025
Homeराज्यगुजरातसूरत में 8 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंचा: सिर...

सूरत में 8 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंचा: सिर से पैर तक आए 50 जख्म, गर्दन पर भी 12-15 सेमी का घाव; हालत गंभीर – Gujarat News


सिविल हॉस्पिटल में भर्ती बच्चे की सर्जरी हो चुकी है और अब ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं लग पा रही है। रविवार को सूरत के सचिन इलाके में 4 साल के एक मासूम पर 4-5 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को इस कदर नोंचा कि उसके सिर से लेकर पांव तक 50 से ज्यादा गहरे जख्म ह

.

एक व्यक्ति ने देखा और बचाया जब कुत्ते बच्चे को काट रहे थे तो एक व्यक्ति ने देख लिया और कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचा लिया। बच्चे का नाम शिवाय राजेश प्रजापति है। वह अपने पिता के साथ ईको डायमंड पार्क के पास स्थित एक कंपनी में गया था। वहां वह बाहर निकल कर टहल रहा था, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया।

पार्क में खेलते समय कुत्तों ने बच्चे पर अटैक किया।

सिर की चोट बेहद गंभीर बच्चे का इलाज कर रहे सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के सिर की चोट बेहद गंभीर है। स्थिति चिंताजनक है। बच्चे की सर्जरी की जा गई है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। शहर कुत्तों का आतंक इस कदर है कि चार साल में डॉग बाइट के 109071 केस आए। इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

बच्चे के माता-पिता।

बच्चे के माता-पिता।

डॉग बाइट के इलाज में देरी से ये दिक्कतें हो सकती हैं

  • बदन दर्द, बुखार, चिड़चिड़ा होना
  • लकवा, आंख लाल होना और आंसू आना
  • ज्यादा शोरगुल से गुस्सा आना
  • बोलने में मु​श्किल आना
  • मारपीट के लिए उत्तेजित होना
  • हवा और पानी से डर लगना

————————-

ये खबर भी पढें… 8 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंचा, VIDEO:सड़क पर गिराकर हाथ-पैर और पेट पर काटा; मदद के लिए चीखता रहा मासूम

उदयपुर में दोस्त के घर खेलने जा रहे 8 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा इधर-उधर भागता रहा, लेकिन कुत्तों ने पीछा कर उसे कई जगह पर काट लिया। कुत्तों के हमले से बच्चा सड़क पर गिर गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments