सांकेतिक फोटो
सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 11 सितंबर 2025 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2418 पदों को भरा जाएगा।
चयन प्रक्रिया
आधिकारिक अधिसूचना से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में चयन, तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + उस ट्रेड में आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है। पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई के अंकों के साधारण औसत के आधार पर होगा।
आवेदन करने के स्टेप्स
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदावरों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले को खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और उसे फिर सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
SSC एमटीएस और हवलदार भर्ती में बढ़ी वैकेंसी, अब इतने पदों पर होगी भर्ती; पढ़ लें डिटेल
HP TET नवंबर 2025 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

