Last Updated:
Kishore Kumar Birthday: किशोर कुमार की आज यानी 4 अगस्त को 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है. उनके गजब की एक्टिंग को लोग आज भी भूल नहीं पए हैं. दिग्गज सिंगर और एक्टर उन हरफनमौला कलाकारों में से एक रहे, जो अपने गाने ही नहीं बल्कि बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. वह अपनी पीछे गायकी की समृद्ध विरासत छोड़ गए.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी प्रतिभा और मेहनत से चमकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी अलग सोच और बेमिसाल अंदाज से इतिहास रच देते हैं. किशोर कुमार उन्हीं में से एक थे. उन्होंने न सिर्फ अपने गानों से, बल्कि अपनी मस्ती और अपने बेबाकी से भी सभी का दिल जीता. वो जितने अच्छे गायक थे, उतने ही मजेदार इंसान भी थे.

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उनके पिता का नाम कुंजालाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था. वे अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनके पिता खंडवा के नामी वकील थे. उनके भाई अशोक कुमार उस जमाने के मशहूर अभिनेता थे, और उनकी इच्छा थी कि किशोर कुमार भी अभिनय में अपना दमखम दिखाए. अपने भाई के सपने को पूरा करने के लिए किशोर ने 1946 में ‘शिकारी’ फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया. इसके बाद 1951 में फणी मजूमदार की फिल्म ‘आंदोलन’ की, लेकिन उनका मन गायकी में ज्यादा था.

अशोक कुमार ने 22 फिल्में कीं, जिनमें से 16 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी और गायकी में खुद को झोंक दिया. शुरुआत में उन्हें ज्यादा गाने नहीं मिले, क्योंकि उन्होंने कभी संगीत की औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी. लेकिन एसडी बर्मन ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें ‘मरने की दुआएं क्यों मांगूं’ जैसे गानों से लॉन्च किया. इसके बाद ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘नौकरी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने एक ही साथ अभिनय, गायन और संगीत का जिम्मा निभाया.

1960 के दशक में उन्होंने फिल्मों के निर्देशन और लेखन में भी हाथ आजमाया. 1969 में फिल्म ‘आराधना’ का गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ सुपरहिट हुआ और उसने किशोर कुमार के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इसके बाद 1970 का दशक पूरी तरह किशोर कुमार के नाम रहा. उन्होंने राजेश खन्ना की लगभग हर फिल्म में अपनी आवाज दी और जब अमिताभ बच्चन आए, तो उनकी भी आवाज बन गए.

किशोर कुमार की पत्नी लीना चंदावरकर ने प्रोड्यूसर से हुए टकराव के चलते आधा सिर मुंडवाने वाला किस्सा बताया था. उन्होंने बताया कि एक बार वे किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें आधी पेमेंट ही दी थी. प्रोड्यूसर ने किशोर से कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद आधे पैसे मिलेंगे. इस बात से किशोर कुमार खफा हो गए और अगले दिन वे सेट पर आधी मूंछ और आधे बाल मुंडवा कर पहुंच गए. वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि आधे पैसे मिले हैं तो गेटअप भी आधा ही होगा. जब पूरे पैसे मिलेंगे तो गेटअप पूरा हो जाएगा.

बदला लेने में तो किशोर कुमार का कोई सानी ही नहीं हो सकता. साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार किए जा’ में मेहमूद ने किशोर कुमार से ज्यादा पैसे फीस के तौर पर लिए तो यह बात किशोर के लिए पसंद नहीं आई. इसलिए दो साल बाद 1968 बनने वाली फिल्म ‘पड़ोसन’ में उन्होंने डबल पैसा लेकर मेहमूद से अपना बदला लिया था.

बता दें कि वह मधुबाला की जिंदगी में उस वक्त आए जब उनकी जिंदगी में उतार चढ़ाव चल रहे थे. साल 1960 में किशोर कुमार ने मधुबाला को प्रपोज कर दिया.उस वक्त वो अपने इलाज के लिए लंदन जा रही थीं. रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में मधुबाला की बहन ने कहा कि वो दिलीप कुमार को बहुत चाहती थीं. किशोर कुमार से शादी का फैसला उन्होंने दिलीप कुमार से नाराजगी के चलते लिया. दोनों ने 1960 में शादी की. उस वक्त मधुबाला की उम्र 27 साल की थी.

