Monday, November 3, 2025
Homeदेशसोचकर भी डर लगता है...उधर यमन में फांसी का फंदा कर रहा...

सोचकर भी डर लगता है…उधर यमन में फांसी का फंदा कर रहा निमिषा का इंतजार, इधर पति ‘चमत्कार’ को बेकरार


Last Updated:

Kerala nurse Nimisha Priya News: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी की सजा सुनाई गई है. 16 जुलाई को फांसी की तारीख तय हुई है. परिवार और दोस्त चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं. प्रिया पर हत्या का आरोप है.

केरल की रहने वाली 37 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी की सजा सुनाई गई है.

Kerala nurse Nimisha Priya News: केरल की निमिषा प्रिया पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है. यमन में नर्स निमिषा प्रिया को फांसी की सजा सुनाई गई है. 16 जुलाई को फांसी की तारीख मुकर्रर की गई है. अब निमिषा का गांव किसी चमत्कार की दुआ कर रहा है. दोस्त से लेकर परिवार के सामने निराशा का अंधेरा छाया है. निमिषा प्रिया पलक्कड़ जिले के पूनकयम गांव की रहने वाली हैं. निमिषा के पति टॉमी को भी उम्मीद है कि कोई चमत्कार होगा और उनकी पत्नी प्रिया बच जाएंगी.

दरअसल, यमन ने केरल की 37 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को फांसी देने के लिए 16 जुलाई की तारीख तय की है. प्रिया को 2018 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या का दोषी ठहराया गया था. तब से वह सना की केंद्रीय जेल में मौत की सजा काट रही हैं. पति-परिवार के अलावा, निमिषा की बचपन की दोस्त विनीता राधाकृष्णन भी उनके लिए लंबी प्रार्थना कर रही हैं.

टीओआई की खबर के मुताबिक, कोल्लेंगोडे के धात्री गर्ल्स हाई स्कूल के गलियारों में कभी उनके साथ घूमने वाली प्रिया के भाग्य का फैसला आते देख विनीता ने कहा, ‘हम कभी सोच भी नहीं सकते कि निमिषा किसी की हत्या कर सकती है.’ विनीता का मानना ​​है कि सरकारी हस्तक्षेप से आखिरी समय में राहत अभी भी मिल सकती है.

पति को चमत्कार की उम्मीद

निमिषा प्रिया के पति टॉमी इडुक्की के थोडुपुझा में एक दिहाड़ी मजदूर हैं. वह कभी-कभार ऑटोरिक्शा चलाते हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी पत्नी को 12 साल की बेटी मिशेल और उसकी मां प्रेमा कुमारी से मिला पाएंगे. टॉमी ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी की मां को खोने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सोच कर ही डर लगता है. इतने सालों में मैंने निमिषा को बचाने के लिए हर संभव दरवाजा खटखटाया, लेकिन अभी तक कुछ भी काम नहीं आया है. भारत सरकार से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि वह तुरंत कदम उठाए.’ निमिषा की बेटी मिशेल एक स्कूल हॉस्टल में रहती है.

निमिषा की मां कहां और क्या कर रही

वहीं, निमिषा प्रिया की मां इस समय यमन में नेताओं और मृतक के परिवार के साथ बातचीत कर रही हैं ताकि उसकी रिहाई सुनिश्चित हो सके. उन्हें उम्मीद है कि महिलाओं के प्रति समुदाय का गहरा सम्मान उन्हें जीवनदान के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करेगा. निमिषा को तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराया गया था, जिसके साथ उसने सना में एक निजी क्लिनिक शुरू किया था. दावा है कि निमिषा को मृतक ने प्रताड़ित किया था और उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था. इस कारण उसने उसे बेहोशी की दवा दी थी. मगर उसकी मौत हो गई.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

homenation

सोचकर भी डर लगता है…उधर यमन में निमिषा प्रिया की सजा देख पति का हाल बेहाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments