Thursday, January 15, 2026
Homeदेशसोनम निकली राजा रघुवंशी की हत्यारिन, हनीमून हत्याकांड का खुल गया सारा...

सोनम निकली राजा रघुवंशी की हत्यारिन, हनीमून हत्याकांड का खुल गया सारा राज


राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय पुलिस की डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वहीं तीन अन्य हमलावरों को देर रात रेड में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को यूपी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा गया.

Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : सोनम रघुवंशी ने खोल दिया राज़, बता दिया पति राजा की हत्या करने की वजह

राजा रघुवंशी की मेघायल में हनिमून पर हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी पुलिस की पूछताछ में टूट गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है. पूछताछ में पता चला है कि उसका राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. राज कुशवाहा भी इस साजिश में शामिल है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें खबर विस्तार से…

Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम रघुवंशी कहां से पकड़ी गई? अभी कहां रखी गई?

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया, ’24 वर्षीय सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर काशी ढाबा पर मिली. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर उसके बाद गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया.’

Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : हत्या करवानी होता, तो मेघालय घूमने क्यों जाती? सोनम के पिता ने पुलिस पर उठाए सवाल

सोनम रघुवंशी के पिता ने इस मामले में पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘ढाबे वाले के पास बेटी पहुंची. उसने वहां से फोन किया था… वह बहुत रो रही थी. उसी ढाबे से पुलिस लेकर गई.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी से अभी मेरी बात नहीं हुई है. पुलिस झूठ बोल रही है. हम क्यों हत्या करवाएंगे… मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी… मेरी बेटी को ये करना होता तो वो घूमने क्यों जाती?’

Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम के सपोर्ट में राजा रघुवंशी के भाई, बोले- आरोप तो किसी पर भी…

इस बेहद सनसनीखेज हत्याकांड में अब राजा रघुवंशी के भाई का भी बयान आ गया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सोनम के बोलने का इंतेजार करना चाहिए. हम भी इंतेजार कर रहे हैं कि सोनम क्या बोलेगी. आरोप तो किसी पर भी लग सकते हैं.’

Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम गिरफ्तार, मां संगीता का आ गया पहला बयान

सोनम रघुवंशी की मां संगीता ने मीडिया से बातचीत में, ‘हम शुक्रगुजार हैं कि वह मिल गई, लेकिन दर्द अभी भी बना हुआ है… अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था. वह लौट आई है, फिर भी दुख है, हमने राजा को खो दिया…’

Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम रघुवंशी से गाजीपुर में किया सरेंडर, राजा रघुवंशी मर्डर केस में 3 और लोग गिरफ्तार

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वहीं तीन अन्य हमलावरों को देर रात रेड में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को यूपी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा गया.

Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर, राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने इस हनीमून हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है… मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है… वेल डन…’

Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : सोनम रघुवंशी ने सुपारी देकर कराई पति राजा की हत्या

डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया मेघालय में इंदौर के व्यक्ति (राजा रघुवंशी) की हत्या के मामले में पत्नी (सोनम रघुवंशी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मेघालय में हुए इस हनीमून हत्याकांड में पत्नी भी शामिल थी. उसने ही हत्यारों को सुपारी दी थी.

Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : सोनम रघुवंशी ने सुपारी देकर कराई पति राजा की हत्या

डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया मेघालय में इंदौर के व्यक्ति (राजा रघुवंशी) की हत्या के मामले में पत्नी (सोनम रघुवंशी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मेघालय में हुए इस हनीमून हत्याकांड में पत्नी भी शामिल थी. उसने ही हत्यारों को सुपारी दी थी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments