Monday, November 3, 2025
Homeदेश'सोनम ने ही करवाई है हत्या' भाई गोविंद का सनसनीखेज खुलासा, बोला...

‘सोनम ने ही करवाई है हत्या’ भाई गोविंद का सनसनीखेज खुलासा, बोला – ‘हमने तो रिश्ता..’ पूरा बयान सुन रह जाएंगे दंग


Last Updated:

Sonam Raghuvanshi Latest News : सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद बुधवार को राजा रघुवंशी के घर पर पहुंचा और अपनी बहन को गुनाहगार बताया. गोविंद ने कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे यकीन हो गया है कि मेरी बहन ने…और पढ़ें

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने अपनी बहन को गुनाहगार बताया.

हाइलाइट्स

  • गोविंद ने सोनम पर राजा की हत्या का आरोप लगाया.
  • गोविंद ने सोनम से रिश्ता तोड़ने की बात कही.
  • सोनम ने हत्या की बात कबूल की, गोविंद ने पुलिस को सूचना दी.

इंदौर. राजा रघुवंशी के घर पर पहुंचे सोनम के भाई गोविंद ने हैरान करने वाले खुलासे किए. उसने कहा कि ‘अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है. इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हैं. मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है. इस परिवार ने एक बेटा खोया है और हमने सोनम रघुवंशी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है.’

गोविंद ने कहा, ‘राजा मुझे बहुत प्रिय था. सोनम ने यही क्यों किया मुझे नहीं पता. सभी आरोपी राज कुशवाहा से ही जुड़े हैं. सोनम दोषी है तो उसको फांसी दे दी जाए.’ गोविंद ने राज के साथ सोनम की वायरल हो रही फोटो पर भी बयान दिया. उसने कहा, ‘यह ऑफिस का फोटो है, इनके साथ और भी बच्चे होंगे. राज सोनम को हमेशा दीदी ही बोलता था. तीन साल से राखी बांधते थे. मेरे साथ बैठकर घर में सोनम ने राज को राखी बांधी है. जब मुझे कॉल आया तो वह फूट-फूटकर रो रही थी. मैंने पुलिस को वहां भेजकर सोनम को पकड़वाया. मैं सच के साथ हूं. इस केस में वकील मेरी तरफ से रहेगा.’

गोविंद ने आगे कहा, ‘सोनम ने क़बूल किया है लेकिन उससे पहले सोनम गुनहगार है. मैं आपको कह चूका हूं. मैंने जाने से पहले पूछा भी था तो उसने कहा था कि हमने टिकट बुक कराई है . शिलॉन्ग का प्रोग्राम भी नहीं था. मेघालय सरकार पर आरोप मैंने लगाए हैं, उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं. राज की मां को भी कुछ नहीं पता होगा. मंगल दोष तो सबको रहता है. दोनों को मंगल दोष था.सगाई के बाद वह खुश थी, दो महीने से तयारी चल रही थी शॉपिंग चल रही थी.’

गोविंद ने कहा, ‘सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है. उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं. हम राजा रघुवंशी की ओर से लड़ेंगे.’

सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, ‘मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था. उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था. मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी. गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए. उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं. गोविंद की कोई गलती नहीं है.’

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘सोनम ने ही करवाई है हत्या’ भाई गोविंद का खुलासा, बोला – ‘हमने तो रिश्ता…’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments