हंडिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के सराय ममरेज पुलिस ने मसाड़ी ग्राम के पूर्व प्रधान पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के वारंट पर फरार चल रहे सुरेंद्र कुमार केसरवानी को उनके गांव मसाड़ी के पास से पकड़ा गया।
यह मामला 2017 का है, जब मनोज कुमार भारती ग्राम प्रधान थे। उस समय गांव के मनीष कुमार, सुजीत कुमार और उनके पिता सुरेंद्र केसरवानी ने प्रधान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। आरोपियों ने जाति सूचक गालियां भी दी थीं।
प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी मनीष कुमार और सुजीत कुमार अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। न्यायालय के वारंट पर गिरफ्तारी की गई है चालान कर दिया गया।

