हनुमानगढ़ में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।
हनुमानगढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के अनुसार, आबकारी आयुक्त उदयपुर और जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।
.
टीम ने खुजा, 2 केएनजी, मक्कासर, डबली मौलवी सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान करीब 3 हजार लीटर लाहण (हथकड़ शराब बनाने का कच्चा माल) जब्त किया गया। साथ ही 3 कच्ची भट्टियां भी नष्ट की गईं।
टीम ने खुजा, 2 केएनजी, मक्कासर, डबली मौलवी सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध भट्टियां नष्ट की।
आबकारी निरीक्षक प्रिंसदीप ने एक महत्वपूर्ण मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल जब्त की। प्रहराधिकारी अमर सिंह ने दो मामले दर्ज किए। पिछले चार दिनों में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54, 19/54 के तहत कुल 7 मामले दर्ज किए गए।
इनमें से एक मामला आबकारी निरीक्षक पवन कुमार रेगर ने संगरिया में दर्ज किया। प्रहराधिकारी विनोद सिंह ने संगरिया में दो और प्रहराधिकारी कमल सिंह ने नोहर में एक मामला दर्ज किया। विभाग अवैध शराब की कशीदगी और बिक्री रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है।

