Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातहरियाणा-गुजरात के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: 10 ट्रिप में रेवाड़ी...

हरियाणा-गुजरात के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: 10 ट्रिप में रेवाड़ी और गुरुग्राम में ठहराव; त्यौहारों के चलते रेलवे का फैसला – Rewari News



दिल्ली से गुजरात के बीच हरियाणा के रास्ते रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के अनुसार आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए ओखा-शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जाएगा।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09523, ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक (10 ट्रिप) लगाएगी। ओखा से प्रत्येक मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 4.05 बजे आगमन और 4.15 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर तक (10 ट्रिप) शकूरबस्ती से प्रत्येक बुधवार को 13.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 18.20 बजे आगमन और 18.30 बजे प्रस्थान कर वीरवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

3 राज्यों में यहां होगा ठहराव

ट्रेन गुजरात के द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, राजस्थान के आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments