लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर हरियाणा के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह अपने पैतृक गांव जमुई के बरहट प्रखंड स्थित नुमर पहुंचे। सोमवार की शाम उन्होंने अपने गांव के छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश-देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
.
सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
अर्घ्य देने के बाद जब डीजीपी ओमप्रकाश सिंह घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं से मिले, तो उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह हर वर्ष छठ पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव आते हैं और परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना करते हैं।
तेजतर्रार अफसर के रूप में जाने जाते हैं ओमप्रकाश सिंह
ओमप्रकाश सिंह हरियाणा पुलिस के तेजतर्रार और सख्त छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं। वे अपनी कार्यकुशलता और अनुशासन प्रियता के लिए पूरे देश में चर्चित हैं। छठ पूजा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि यह पर्व लोक आस्था, परिवारिक एकता और प्रकृति के प्रति आभार का प्रतीक है। मैं हर वर्ष यहां आकर अपनी मिट्टी से जुड़ाव महसूस करता हूं।
छठ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
उधर, जिलेभर में छठ पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रमुख घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पर्व संपन्न करें, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
प्रवासियों की वापसी से गांवों में बढ़ी रौनक
चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में बाहर राज्यों में रहने वाले प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घर लौट आए हैं। गांव-गांव में घाटों पर पूजा की तैयारियां और छठ गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।



