समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना परिसर में गुरुवार को 2922.925 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई कुल 7 कांडों के तहत जब्त की गई शराब के खिलाफ की गई। विनष्ट की गई शराब में 2867.925 लीटर विदेशी और 55 लीटर देसी शराब शामिल थी। इसे जेसीबी मशीन के माध्यम से नष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण की इस प्रक्रिया के दौरान मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक पंकज कुमार और मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ पुष्पलता कुमारी मौजूद रहीं। हसनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पकड़े जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source link

