Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारहाइवा की टक्कर से नगर निगम के जमादार की मौत: गया...

हाइवा की टक्कर से नगर निगम के जमादार की मौत: गया में गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग, सड़क को किया जाम – Gaya News



गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ बाईपास पर रविवार शाम को तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान माड़नपुर देवी स्थान मोहल्ला के रहने वाले प्रकाश दास के रूप में हुई है। वे गया नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत थे। एक महीने पहले ही उनकी पोस्टिंग वार्ड नंबर-46 में हुई थी। वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर माडनपुर को लौट रहे थे। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने पहले तो सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया, फिर देखते ही देखते हाईवा में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मौके पर विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हाईवा चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जा रहा है।

फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

नो एंट्री की उड़ाई जा रही धज्जियां

मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष निजाम भाई का कहना है कि गया बोधगया रिवर साइड रोड घनी आबादी के बीच से क्रॉस करती है। यह सिंगल रोड है। इस पर बालू से लदे सैंकड़ों हाइवा दिन रात क्रॉस करते है। इसे कोई देखने वाला नहीं है। स्थानीय नागरिक वकील हाई कोर्ट उपेंद्र प्रसाद का कहना है कि दिन में नो एंट्री होती है।

नो एंट्री में हाइवा दिन हो या फिर रात इस सड़क से गुजरते हैं। बीती जनवरी से लेकर अब तक 8 लोगों की मौत इस सड़क पर हो चुकी है। सभी हाइवा या फिर बालू लड़े ट्रक से हुए हैं। यह सड़क पर्यटकों के लिए महतवपूर्ण है बावजूद इसके न तो खनन न ही ट्रैफिक पुलिस और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। यही वजह है कि हर महीने इस रोड पर बालू लड़े ट्रक से किसी न किसी की मौत हो रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments