लखनऊ में हाउस टैक्स की वसूली में तेजी लाने के लिए रविवार को भी जोनल ऑफिस खुली रहेगी। वहीं, भदेवां में पाइप लाइन टूटने के कारण हजारों लोगों की पानी आपूर्ति बंद हो गई है। जलजल विभाग की तरफ से इसकी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।
.
हाउस टैक्स में तेजी लाने के लिए खुले ऑफिस
30 नवंबर 2025 को सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर नगर निगम के खुले रहेंगे। इन कार्यालयों को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित किया जाएगा, ताकि भवन स्वामियों को अधिकतम सुविधा प्रदान की जा सके और वे आसानी से अपना गृहकर जमा करा सकें। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश के बावजूद सभी जोनों में सभी स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि वे बकायेदार भवन स्वामियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें, कर निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से पूरी कराएं और मौके पर फीडिंग प्रक्रिया पूरी करें।
वॉटर सप्लाई की पाइप टूटी
भदेवां क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को शनिवार को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा, जब फर्स्ट स्टेप स्कूल भदेवां के पास नगर निगम लखनऊ के जलकल विभाग की क्लियर वॉटर सप्लाई लाइन अचानक टूट गई। मामले में स्थानीय लोगों ने जलकल विभाग से इसकी शिकायत की। जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने कहा कि भदेवां की मुख्य क्लियर वॉटर सप्लाई लाइन अचानक टूटने के कारण क्षेत्र की जलापूर्ति प्रभावित हुई है। हमारी तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। अनुमान है कि समस्त कार्य 30 नवंबर 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके बाद जलापूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। हम नागरिकों की असुविधा को समझते हैं और इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।
कंट्रोल रूम नंबर:
8177054100
8177054003
8177054010

