Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशहापुड़ में ट्रक-बाइक टक्कर से युवक की मौत: हादसे में चालक...

हापुड़ में ट्रक-बाइक टक्कर से युवक की मौत: हादसे में चालक फरार, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव – GarhMukteshwar News


राजकुमार शर्मा | गढ़मुक्तेश्वर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रक-बाइक टक्कर से युवक की मौत।

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पलवाड़ा रोड पर ग्राम बलवापुर के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को ट्रक के पहिए के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जनपद के ग्राम भगवानपुर निवासी गगन त्यागी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार पलवाड़ा की तरफ से आ रहा था, जबकि ट्रक बृजघाट की ओर जा रहा था।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और उसके कंडक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments