Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशहिमाचल प्रदेश में लड़की को लेकर दो समुदायों में बवाल, पत्थरबाजी-लाठीचार्ज में...

हिमाचल प्रदेश में लड़की को लेकर दो समुदायों में बवाल, पत्थरबाजी-लाठीचार्ज में ASI सहित 10 लोग घायल, धारा-163 लगाई गई


पांवटा साहिब (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हिंदू युवती के किडनैपिंग मामले में जमकर बवाल हुआ. जिले के पावंटा साहिब में पूरे मामले को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए और फिर पथराव और पत्थरबाजी में एक एएएसआई, हेड कॉन्सटेंबल, कॉन्सटेंबल सहित कुल 10 लोग घायल हुए हैं. बवाल के चलते अब इलाके में धारा 163 (पहले 144) लगा दी गई है. पुलिस ने आरोपी के घर पर हमला करने की आशंका के चलते यहां पर भारी पुलिस तैनात की है. मौके पर खुद एसपी को आना पड़ा. फिलहाल, शनिवार को भी लोगों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है.

जानकारी के अनुसार, पावंटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र का यह मामला है. हुआ यूं कि नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप मुस्लिम सुमदाय के युवक पर लगा है. तब से लड़की का कुछ पता नहीं चला. पांच जून से लड़की लापता है.

जब शुक्रवार देर शाम तक युवती को पुलिस नहीं ढूंढ पाई, तो प्रदर्शनकारी युवक के घर की तरफ बढ़ गए और इस दौरान दोनों समुदायों के बीच टकराव हो गया. पुलिस को पहले ही भीड़ इकट्ठा होने और टकराव की आशंका थी, इसलिए पहले से ही पुलिस बल तैनात था. इसके बावजूद दोनों समुदायों के लोग आपस में टकरा गए, जिसमें एक ASI, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कांस्टेबल को भी चोटें आई हैं. पुलिस को इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

स्थिति को बिगड़ता देख डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा और खुद पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी मौके पर पहुंच गए और मोर्चा संभाला. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पांवटा साहब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से संयम बरतने की अपील की है. आरोप है कि पुलिस ने बेवजह कई लोगों पर लाठीचार्ज किया है, वहीं पुलिस नाबालिग लड़की को भी नहीं ढूंढ पाई है. इसी के विरोध में शनिवार को भी पुलिस के खिलाफ लोगों द्वारा माजरा थाना के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.

SP निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने के बेहद करीब है. इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. गौरतलब है कि गांववालों ने कुछ समय के लिए जहां देहरादून नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. वहीं, प्रदर्शनकारी लाठी और डंडे लेकर आरोपी के घर की तरफ जा रहे थे.

जब गुस्साई भीड़ मटक माजरी-फतेहपुर होते हुए युवक के गांव की ओर बढ़ गई और रास्ते में भीड़ डंडों और वाहनों से लोगों और पुलिस में टकराव हो गया. भीड़ ने युवक के घर की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन घर बंद मिला तो फिर पथराव शुरू हो गया. हालात बिगड़ने लगे तो पांवटा साहिब के एसडीएम को भी मौके से पीछे हटना पड़ा. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी.

भाजपा विधायक और प्रदेशाध्यक्ष भी मौके पर

उधर, पूरे बवाल के बाद हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पांवटा साहिब के विधायक  सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोग शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे और कोई भी लाठी और डंडे लेकर नहीं आएगा. विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनकी भावनाएं समझी जा रही हैं, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है. पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है. एसपी एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा और डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया.

पावंटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र का यह मामला है.ना
लड़की ने भेजा वीडियो

उधर, लड़की ने बुधवार शाम को पुलिस को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसने खुद को सुरक्षित बताया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की. गौरतलब है कि गांव कीरतपुर के मोहसीन अली पर गांव पडदूनी गांव की हिन्दू लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments