.
राजकीय विधि महाविद्यालय भरतपुर में राज्य महिला नीति के तहत महिला स्वास्थ्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. पिंकी चौहान रही। जिनका महाविद्यालय की महिला नीति प्रभारी मनीषा सिंह, सहायक आचार्य ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य सोनी मेघा अश्वनी ने किया। डॉ. पिंकी चौहान द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के नियम, हार्मोनल असंतुलन के कारण और निवारण, स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के उपाय एवं महिला स्वास्थ्य मे योग एवं प्राणायाम की महत्ता को विस्तार पूर्वक समझाया। महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. व्योमा चौधरी द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।

