मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए दो बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और सामाजिक पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए करने की घोषणा की है। इन फैसलों पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी है।
.
मोतिहारी में रविवार को जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने नीतीश सरकार को बधाई दी। जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने वादे पूरे करते हैं। उनका लक्ष्य गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा है।
225 सीटें जीतने का किया दावा
मंजू देवी ने 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा भी पूरा करेगी। उनके अनुसार नीतीश सरकार में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं।
जदयू नेता ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी राज में विकास नहीं था। महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार बदल चुका है। बैठक में मौजूद अन्य जदयू नेताओं ने भी सरकार के फैसलों की सराहना की। उनका कहना था कि ये फैसले कमजोर वर्ग को राहत देंगे। इससे जनता का सरकार पर विश्वास और मजबूत होगा।