Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेश13 जून को अंबेडकरनगर आएंगे सीएम योगी: शिवबाबा क्षेत्र में करेंगे...

13 जून को अंबेडकरनगर आएंगे सीएम योगी: शिवबाबा क्षेत्र में करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण, प्रशासन अलर्ट – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जून को अंबेडकरनगर जिले के शिवबाबा क्षेत्र का दौरा करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी केशव कुमार के साथ गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के दौरे में कई कार्यक्रम होंगे। वे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और लाभ वितरित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्क है। मंच निर्माण का कार्य चल रहा है। लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। शासन स्तर पर भी कार्यक्रम की निगरानी हो रही है। जिले के लोगों को इस दौरे से विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments