Monday, November 3, 2025
Homeलाइफस्टाइल13 जून 2025: दैनिक पंचांग का शुभ योग, राहुकाल और जानें क्या...

13 जून 2025: दैनिक पंचांग का शुभ योग, राहुकाल और जानें क्या करें क्या नहीं!


Hindi Panchang 13 June 2025: 13 जून का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन शुक्ल योग और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

13 जून का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 13 June 2025)












तिथि द्वितीया (12 जून 2025, दोपहर 2.27 – 13 जून 2025, दोपहर 3.18)
वार शुक्रवार
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
योग शुक्ल
सूर्योदय सुबह 5.23
सूर्यास्त
शाम 7.19
चंद्रोदय
रात 9.24
चंद्रोस्त
सुबह 6.23
चंद्र राशि
धनु

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)









राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 10.37 – दोपहर 12.21
यमगण्ड काल दोपहर 3.51 – शाम 5.35
गुलिक काल सुबह 8.52 – सुबह 10.36
आडल योग सुबह 5.23 – रात 11.21
विडाल योग
रात 11.21 – सुबह 5.23, 14 जून
भद्रा काल सुबह 3.35 – सुबह 5.23, 14 जून

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): विवाह, व्यापार की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन की खरीदी, नए काम का आरंभ आदि करना शुभ फलदायी होता है.

स्नान-दान महायोग: शुक्रवार को जल में सुंगधित इत्र डालकर स्नान करना चाहिए, इससे शुक्र मजबूत होता है और जीवन में समृद्धि बढ़ती है.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 13 June 2025)












सूर्य वृषभ
चंद्रमा धनु
मंगल सिंह
बुध मिथुन
गुरु मिथुन
शुक्र मेष
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

शुक्रवार का विशेष महत्व (Significance)

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के अलावा शुक्र देव की पूजा का विधान है. कहते है जो इस दिन लक्ष्मी सूक्त का पाठ करता है उसके धन संबंधी समस्या खत्म होती है.

क्या करें: (Kya Kare)

  • मां लक्ष्मी को पीली कौड़ी अर्पित करें और फिर इसे तिजोरी में रख दें.
  • शुक्रवार को घर से बाहर जाते समय सुंगधित इत्र लगाकर निकलें.

क्या न करें: (Kya Nahi Kare

  • शुक्रवार की शाम नमक का दान नहीं करना चाहिए, न ही सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाएं.

FAQs: 13 जून 2025

  1. Q.कौन सा योग बन रहा है ?
    इस दिन शुक्ल और पूर्वाषाड़ा नक्षत्र बन रहा है, जो शुभ माना गया है.
  2. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?
    शुक्रवार को नए कार्य का शुभारंभ करना बेहद फलदायी होता है.

Vastu Tips: घर पर माता लक्ष्मी और गणेश के चांदी के सिक्के रखने से क्या होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments